SIDHI NEWS. मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। चार दिन से लापता युवक का शव बांध से संदिग्ध हालात में बरामद हुआ है। युवक की पहचान संदीप साहू के रूप में हुई है। परिवार का आरोप है कि यह हत्या है, जो पुराने दुष्कर्म केस से जुड़े विवाद के कारण की गई है।

चार दिन पहले हुआ था लापता
14 अक्टूबर को संदीप घर से निकले थे, लेकिन लौटकर नहीं आए। परिवार ने दो दिन बाद सिटी कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से मोबाइल लोकेशन ट्रेस की, जो आखिरी बार पाडारी गांव में मिली। इसके बाद उनका शव सारों बंधा में मिला। पुलिस को उसका मोबाइल और चप्पल भी मौके के पास से मिली।

दुष्कर्म केस से जुड़ा विवाद
परिवारवालों का कहना है कि कुछ दिन पहले उनके सई संबंधी की बेटी के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। आरोपी को जेल भेजा गया था, लेकिन बाद में समझौते के तहत आरोपी की शादी उसी लड़की से करा दी गई। परिजनों का दावा है कि उसके बाद से ही रिपोर्ट दर्ज कराने वाले परिवार को लगातार धमकाया और प्रताड़ित किया जा रहा था। यही विवाद अब हत्या के मामले में बदल गया।

जांच में जुटी पुलिस
पुलिस फिलहाल मामले की हर दिशा से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। कांग्रेस ने इस घटना को लेकर कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने आरोप लगाया कि सीधी जिले में बीते एक महीने में दो दर्जन से ज्यादा अपराधों में पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है। उन्होंने एसपी से मौके पर जाकर जांच करने की मांग की है।

हत्या या आत्महत्या…
अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि संदीप की मौत हत्या है या आत्महत्या। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। हालांकि, जिले में लगातार बढ़ती आपराधिक वारदातों के बीच यह मामला कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है।


































