BILASPUR NEWS. बिलासपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपने ही पिता से 10 लाख रुपए वसूलने के लिए खुद के अपहरण की साजिश रच डाली। गर्लफ्रेंड के साथ लिव-इन में रहने वाला यह युवक अपने पिता से पैसे ऐंठना चाहता था। मामला खुलने पर पुलिस ने उसे पेंड्रा से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी युवक संजय यादव (29) निवासी सिविल लाइन क्षेत्र का रहने वाला है। बीते सप्ताह उसने अपने पिता को फोन कर बताया कि उसे कुछ लोगों ने अगवा कर लिया है और उसे छुड़ाने के लिए 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी जा रही है। उसने कहा कि पैसा एक खास बैंक खाते में जमा करा दिया जाए।
घबराए पिता ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने जांच शुरू की। मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल्स खंगाले गए तो पता चला कि जिस नंबर से कॉल आया है, वह मध्यप्रदेश की सीमा की ओर ट्रेस हो रहा है। पुलिस की टीम ने साइबर सेल की मदद से लोकेशन ट्रैक की और युवक को पेंड्रा से पकड़ लिया।
पूछताछ में संजय ने कबूल किया कि उसने खुद ही पूरी कहानी गढ़ी थी। वह कुछ समय से गर्लफ्रेंड के साथ लिव-इन में रह रहा था और पैसों की तंगी झेल रहा था। खर्च चलाने के लिए उसने पिता से रकम वसूलने का ये झूठा ड्रामा रच डाला।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और झूठी जानकारी देकर पुलिस को गुमराह करने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
थाना प्रभारी ने कहा, “यह मामला पारिवारिक और आर्थिक दबाव से जुड़ा है। युवक ने बेहद गैरजिम्मेदाराना कदम उठाया। साइबर तकनीक की मदद से इसे कम समय में सुलझाया गया।”
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह की संदिग्ध कॉल या फिरौती की मांग पर तुरंत पुलिस को सूचना दें और ऐसी हरकतों से बचें, जिनसे परिवार और समाज दोनों की प्रतिष्ठा दांव पर लगती है।