JOB NEWS. बेरोजगार घूम रहे हैं और सिर्फ 10वीं तक की ही पढ़ाई किए हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। सीमा सड़क संगठन (BRO) ने 500 से अधिक पदों पर नई भर्ती निकाली है। इस भर्ती के जरिए संगठन में व्हीकल मैकेनिक, एमएसडब्यू पेंटर आदि की भर्ती की जाएगी। आवेदन की प्रक्रिया 11 अक्टूबर से ऑनलाइन शुरू होकर अंतिम तिथि 24 नवंबर 2025 तक चलेगी।
इस दौरान वैकेंसी में अप्लाई करने के इच्छुक उम्मीदवार बीआरओ की ऑफिशियल वेबसाइट bro.gov.in पर फॉर्म भर सकेंगे। उम्मीदवारों की आयुसीमा भी फॉर्म भरने के लिए तय मानकों के अनुसार होनी चाहिए। दरअसल, सीमा सड़क संगठन भारत सरकार का एक सैन्य इंजीनियरिंग संगठन है, जिसका काम देश की सीमा में स्थित दुर्गम इलाकों में सड़कों, पुलों और सुरंगों का निर्माण करना और उनकी मरम्मत, देखभाल आदि करना है।
व्हीकल मैकेनिक के 324, एमएसडब्ल्यू (पेंटर) के 12 और एमएसडब्ल्यू (GEN) के 205 पदों को मिलाकर कुल 542 पदों पर भर्ती की जाएगी। ऑर्गेनाइजेशन की इस भर्ती में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास करने के बाद संबंधित क्षेत्र में आईटीआई कर चुके अभ्यर्थी आवेदन के पात्र होंगे।
नोटिफिकेशन के अनुसार कम से कम 18 वर्ष की आयुसीमा पूरी करने वाले अभ्यर्थियों से लेकर अधिकतम 25 वर्ष तक के उम्मीदवार इस भर्ती में भाग ले सकते हैं। आयुसीमा की गणना 24 नवंबर 2025 के आधार पर होगी। वहीं आरक्षित वर्ग से संबंधित उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में सरकारी नियमानुसार छूट मिलेगी।
इन पदों के लिए लिखित परीक्षा, पीईटी, स्किल टेस्ट/ट्रेड टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल एग्जामिनेशन जैसे चरणों के जरिए उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए अभ्यर्थी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की हेल्प भी ले सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको इसे ठीक से इस्तेमाल करना आना चाहिए। जो आप NBT Upskill AI करियर ग्रोथ वर्कशॉप से भी सीख सकते हैं।