BILASPUR NEWS. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में दिवाली के मौके पर एक चौंकाने वाली चोरी की वारदात सामने आई है। शहर के बंधवापारा इलाके में रहने वाली मुस्कान साहू नाम की युवती की एक्टिवा स्कूटी घर के बाहर से चोरी हो गई। यह पूरी घटना पास ही लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें दो युवक स्कूटी को लेकर भागते नजर आ रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, मुस्कान साहू पेशे से एक ज्वेलरी शॉप में कर्मचारी हैं और रोज दुकान आने-जाने के लिए अपनी एक्टिवा का उपयोग करती थीं। करीब तीन साल पहले उन्होंने यह स्कूटी खरीदी थी। दिवाली की रात जब पूरा मोहल्ला रोशनी से जगमगा रहा था, तब उन्होंने अपनी एक्टिवा हमेशा की तरह घर के बाहर पार्क की थी।

सुबह जब वे उठीं तो देखा कि गाड़ी गायब है। पहले उन्हें लगा कि कोई परिचित गाड़ी लेकर गया होगा, लेकिन जब आसपास के लोगों से पूछताछ की गई तो किसी को कुछ पता नहीं चला। इसके बाद उन्होंने पास के घर में लगे CCTV कैमरे चेक कराए, जिसमें दो युवक आधी रात के समय एक्टिवा चोरी करते हुए दिखाई दिए।

फुटेज में साफ दिख रहा है कि दोनों युवक पहले इलाके की निगरानी करते हैं, फिर एक्टिवा के पास जाकर लॉक तोड़ते हैं और कुछ ही सेकंड में गाड़ी स्टार्ट कर फरार हो जाते हैं।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के इलाकों के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस चोरी की घटना के बाद बंधवापारा क्षेत्र में लोगों में आक्रोश और चिंता का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हाल के दिनों में क्षेत्र में चोरियों की घटनाएं बढ़ी हैं और पुलिस को रात्रि गश्त बढ़ानी चाहिए।


































