AMBIKAPUR NEWS. अम्बिकापुर में दिन दहाड़े एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की ही चाकू से गोदकर हत्या कर दी। वारदात के बाद भाग रहे आसपास के लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के बाद से लोगों में दहशत है और पुलिस व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

हाथों में चाकू लिए प्रेमिका के पीछे भागता सरफिरा आशिक और अपनी जान बचाने की कोशिश में भागती युवती दिल दहला देने वाली ये वारदात है अम्बिकापुर की। जहां दिन दहाड़े एक प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका की चाकू गोदकर हत्या कर दी।

दरअसल पूरी घटना गांधीनगर थानाक्षेत्र के रिंग रोड स्थित श्री कृपा फ्यूल्स की है। जहां बलरामपुर की रहने वाली विद्यावती टोप्पो उर्फ भारती काम करती थी। गुरुवार की दोपहर करीब 11:30 बजे एक युवक बिना नबंर की बाइक से पेट्रोल पम्प पहुंचा और युवती पर चाकू से हमला कर दिया। लोग कुछ समझ पाते या युवती को बचाने की कोशिश करते तब तक आरोपी ने युवती के शरीर पर ताबड़तोड़ कई वार किए और फरार हो गया।

सफेद कपड़ो में नजर आ रहा युवक पीठ पर बैग लेकर इस वारदात को अंजाम देने पहुंचा था। जहां आरोपी ने दौड़ा दौड़ा कर युवती पर हमला किया। जब लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो वो बाइक छोड़कर ही फरार हो गया। ऐसे में आसपास के लोगों ने उसका पीछा किया करीब 500 मीटर दूर जाकर उसे पकड़ लिया। इस बीच आरोपी लोगों पर भी हमला करने की कोशिश कर रहा था।
इधर गंभीर रूप से घायल युवती को इलाजे के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इधर शहर में दिन दहाड़े इस तरह की आरदात से शहर वासी बेहद ख़ौफ़ज़दा है और पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़ा कर रहे है। दिन दहाड़े पेट्रोलपम्प कैम्पस में इस वारदात को अंजाम देने वाला युवक कौन था और उसने घटना को क्यों अंजाम दिया ये बड़ा सवाल था।

इस मामले को लेकर पुलिस ने खुलासा किया कि आरोपी का नाम जोगेन्द्र पैंकरा है और वो कुसमी इलाके का रहने वाला है। कुछ समय पहले तक युवती और आरोपी के बीच प्रेम संबंध था, मगर कुछ महीनों से युवती उससे प्रेम संबंध नहीं रखना चाहती थी और आरोपी को शक था कि युवती किसी और लड़के से बातचीत करती है। इस कारण ही उसने घटना को अंजाम दिया। हालांकि पुलिस अब भी इस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।

बहरहाल एक बार फिर प्रेम और इनकार के कारण एक दूसरे के अजीज, एक दूसरे के जान के दुश्मन बन गए और फिर एक बार इसका अंजाम बेहद दर्दनाक रूप से सामने आया है। बहरहाल अब इस मामले में पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही है। मगर जिस तरह से बीच शहर में चाकू गोदने की घटना सामने आई है उससे साफ है कि पुलिस का डर आरोपियों के ऊपर से खत्म सा हो गया है।