MANDSAUR NEWS. मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के भानपुरा स्थित शासकीय कॉलेज में युवा उत्सव के दौरान बड़ी शर्मनाक घटना हुई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के नगर मंत्री समेत तीन छात्रों पर आरोप है कि उन्होंने कपड़े बदल रहीं छात्राओं के चोरी‑छिपे फोटो और वीडियो बनाए। लड़कियों ने मामले की जानकारी होने जाने पर कॉलेज प्रबंधन से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। एक छात्र अभी फरार है।
मंगलवार को कॉलेज में चल रहे युवा उत्सव कार्यक्रम के दौरान यह घटना हुई। कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के लिए लड़कियां कमरे में तैयार हो रही थीं। आरोप है कि एबीवीपी के नगर मंत्री उमेश जोशी, कॉलेज सह‑प्रमुख अजय गौड़ और कार्यकर्ता हिमांशु बैरागी आदि इस दौरान खिड़की के पास पहुंचे।
सीसीटीवी में साफ दिखीं हरकतें
उन्होंने खिड़की से झांककर मोबाइल से छात्राओं के फोटो और वीडियो बनाने शुरू कर दिए। जब छात्राओं को शक हुआ, तो उन्होंने तुरंत प्रभारी प्राचार्य डॉ. प्रीति पंचोली को जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने कॉलेज में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच में युवकों की हरकतें साफ दिखाई दीं।
कॉलेज ने पुलिस को दी लिखित शिकायत
वीडियो में देखा गया कि एक युवक दूसरे के कंधे पर चढ़कर मोबाइल से वीडियो बना रहा है और बाकी छात्र उसके साथ मिलकर देख रहे हैं। फुटेज मिलने के बाद कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को लिखित शिकायत दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि चौथा आरोपी फरार है जिसकी तलाश जारी है।
तीन आरोपियों को भेजा जेल
गिरफ्तार छात्रों पर शांति भंग करने का मामला दर्ज किया गया है और उन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद गरोठ उप जेल भेज दिया गया है। प्रभारी प्राचार्य डॉ. पंचोली ने बताया कि छात्राएं अपनी प्रस्तुति के लिए कपड़े बदल रहीं थीं, तभी उन्हें रोशनदान से किसी के देखने का संदेह हुआ।
उन्होंने बताया कि कॉलेज प्रशासन ने तत्काल कदम उठाते हुए सीसीटीवी देखा और फिर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। कॉलेज प्रबंधन ने चारों छात्रों के निष्कासन की प्रक्रिया शुरू कर दी है और इस पर जल्द फैसला लिया जाएगा।