BHILAI NEWS. कला और संस्कृति के क्षेत्र में पिछले तीन दशकों से सक्रिय भिलाई की संस्था गीत वितान कला केन्द्र (स्कूल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स) को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिलने जा रहा है। आगामी 12 अक्टूबर 2025 (रविवार) को पश्चिम बंगाल के बोलपुर शांतिनिकेतन में आयोजित राष्ट्रीय सम्मान समारोह में संस्था को “रवींद्रनाथ टैगोर सेवा एक्सीलेंस अवॉर्ड – 2025” से सम्मानित किया जाएगा।
यह सम्मान संस्था को रवींद्रनाथ टैगोर की कला और संस्कृति की परंपरा से प्रेरित होकर देशभर में कला के प्रचार-प्रसार और उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया जा रहा है। इस वर्ष देशभर की केवल छह संस्थाओं का चयन इस सम्मान के लिए हुआ है, जिनमें छत्तीसगढ़ से गीत वितान कला केन्द्र ही एकमात्र संस्था है।
यह समारोह दक्षिण कोलकाता क्रीड़ा एवं संस्कृति परिषद द्वारा आयोजित “शांतिनिकेतन उत्सव 2025” के अंतर्गत संपन्न होगा।
स्वर्गीय शिप्रा भौमिक द्वारा स्थापित इस संस्था के प्रमुख सदस्य — मिथुन दास, रजनी सिन्हा, सोमेन कुंडू, सुधेंदु बागची, प्रदीप मित्रा, दिनेश सिन्हा, चंद्रा बैनर्जी, नीना बागची और रूमा कुंडू — इस सम्मान समारोह में विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
इस अवसर पर नृत्यमणि मिथुन दास ने कहा कि “यह सम्मान केवल संस्था के लिए नहीं, बल्कि भिलाई और पूरे छत्तीसगढ़ की कला एवं संस्कृति के लिए भी गर्व का क्षण है।”