BILASPUR NEWS. बिलासपुर से घूमने गया एक युवक जगन्नाथपुरी में नहाते समय समुद्र की लहरों में बह गया, जिसका शव तीन दिन बाद समुद्र में तैरता मिला। यह दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ, जब युवक अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए पुरी गया था और वहां समुद्र में नहाने उतरा था। हादसे के बाद से ही दोस्तों और स्थानीय पुलिस द्वारा युवक की लगातार तलाश की जा रही थी।

जानकारी के अनुसार मृतक युवक लक्की सोनी बिलासपुर के सरकंडा क्षेत्र का निवासी था। लक्की सोनी अपने दो दोस्तों ओम सिंदे और सक्षम चौहान के साथ 8 अक्टूबर को ट्रेन से जगन्नाथपुरी के लिए रवाना हुआ था। अगले दिन, 9 अक्टूबर को तीनों पुरी पहुंचे और वहां घूमने के बाद नहाने के लिए समुद्र तट की ओर चले गए।

नहाने के दौरान अचानक समुद्र में ऊंची लहरें उठीं, जिनकी चपेट में तीनों दोस्त आ गए। ओम और सक्षम किसी तरह बाहर निकलने में कामयाब रहे, लेकिन लक्की लहरों में बह गया और गहरे पानी में समा गया। मौके पर मौजूद लोगों और स्थानीय गोताखोरों ने तत्काल खोजबीन शुरू की, लेकिन युवक का कोई पता नहीं चला।

तीन दिन तक लगातार रेस्क्यू अभियान चलाने के बाद, 12 अक्टूबर को लक्की सोनी का शव समुद्र में तैरता मिला। पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और बाद में परिजनों को सौंप दिया। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार के सदस्य बिलासपुर से पुरी रवाना हो गए।

ओम की असमय मौत से पूरे सरकंडा इलाके में शोक का माहौल है। मित्रों और पड़ोसियों ने बताया कि लक्की हंसमुख स्वभाव का था और हाल ही में कॉलेज की पढ़ाई पूरी कर दोस्तों के साथ घूमने निकला था। इस दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया है।

स्थानीय पुलिस ने पर्यटकों से अपील की है कि समुद्र में नहाने के दौरान सावधानी बरतें और निर्धारित सुरक्षा सीमाओं से बाहर न जाएं, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।




































