BILASPUR NEWS. बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र में ऑनलाइन ठगी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। कुछ अज्ञात ठगों ने एक व्यक्ति को अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया और सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ₹1,50,400 की ठगी कर ली।

पीड़ित सुनील कुमार ने पुलिस को बताया कि 28 अगस्त 2025 की रात करीब 9:56 बजे उसके मोबाइल पर “अनिता शर्मा” नाम से वीडियो कॉल आया। कॉल उठाते ही महिला निर्वस्त्र होकर अश्लील हरकतें करने लगी और फिर धमकी दी कि वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देगी।

अगले दिन एक व्यक्ति ने खुद को डीएसपी संजय ठाकुर बताकर फोन किया और कहा कि महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने पीड़ित को “वीडियो डिलीट” कराने के नाम पर “राहुल शर्मा” नामक व्यक्ति से संपर्क करने को कहा। राहुल शर्मा ने पहले ₹14,900 की मांग की और बाद में अलग-अलग किश्तों में कुल ₹1,50,400 वसूल लिए।

पीड़ित ने ठगी की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। पुलिस ने गंभीरता से जांच करते हुए आरोपियों अनिता शर्मा, संजय ठाकुर और राहुल शर्मा के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 66(D) और धारा 318(4) BNS के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अनजान व्यक्ति से वीडियो कॉल या लिंक साझा न करें, और ऐसे मामलों में तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें।




































