BHILAI NEWS. शैक्षणिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में अग्रणी भिलाई के कल्याण पीजी कॉलेज में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई की ओर से ‘महा रक्तदान शिविर’ आयोजित किया गया। इस विशेष कैंप की खास बात यह रही कि रक्तदाताओं को प्रेरणा स्वरूप हेलमेट और लैपटॉप बैग भेंट किए गए। कॉलेज परिसर में आयोजित इस आयोजन में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई।
एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनिर्बन चौधरी ने बताया कि हर वर्ष कॉलेज में ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया जाता है, लेकिन इस बार इसे सुरक्षा और जागरूकता से जोड़ा गया। उन्होंने कहा, “हेलमेट पेट्रोल जितना नहीं, बल्कि जीवन के लिए ज्यादा जरूरी है। इसलिए हमने इस बार रक्तदाताओं को हेलमेट देकर सम्मानित करने का निर्णय लिया।” जिन विद्यार्थियों के पास पहले से हेलमेट था, उन्हें प्रोत्साहन के रूप में लैपटॉप बैग प्रदान किया गया। इस आयोजन में नेहरू नगर स्थित आशीर्वाद ब्लड बैंक का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विनय शर्मा ने किया। उन्होंने रक्तदाताओं की सराहना करते हुए कहा कि “रक्तदान सबसे बड़ा महादान है, जो कई जिंदगियां बचा सकता है।” इस अवसर पर उप प्राचार्य डॉ. लखन चौधरी, वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. के.एन. दिनेश, सी.एल. सौन्ड्रे सहित अन्य स्टाफ, प्रोफेसर, स्कॉलर्स और एनएसएस कैडेट्स मौजूद रहे।
8 छात्राओं सहित 55 विद्यार्थियों ने किया रक्तदान
कैंप में कुल 55 विद्यार्थियों ने रक्तदान किया, जिनमें 8 छात्राओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। ब्लड डोनेशन के आंकड़ों के अनुसार, 20 यूनिट ओ पॉजिटिव, 17 यूनिट बी पॉजिटिव, 11 यूनिट ए पॉजिटिव, 6 यूनिट एबी पॉजिटिव और 1 यूनिट ए-निगेटिव ब्लड डोनेट किया गया।
488 लोगों ने कराया जनरल हेल्थ चेकअप
रक्तदान के साथ-साथ कॉलेज में 488 लोगों ने ब्लड सहित बेसिक हेल्थ चेकअप कराया। इसमें ब्लड ग्रुप, हीमोग्लोबिन लेवल, ब्लड प्रेशर और शुगर टेस्ट शामिल थे।
यह आयोजन न केवल रक्तदान की भावना को बढ़ावा देता है, बल्कि सुरक्षा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश भी देता है। कल्याण कॉलेज की यह पहल विद्यार्थियों में समाजसेवा और जिम्मेदारी की भावना को नई दिशा देती है।