AMBIKAPUR NEWS. सरगुजा जिले के सीतापुर नगर पंचायत क्षेत्र में एक रहस्यमई ढंग से अपहरण करने का मामला सामने आया है। दरअसल सीतापुर नगर पंचायत क्षेत्र के आदर्शनगर निवासी संजय कुमार पाल का 16 वर्षीय बेटा जो सीतापुर के देवगढ़ स्थित आत्मानंद स्कूल में कक्षा 10वीं में पढ़ता था। जिसका अपहरण किया गया और बाद में दूसरे जिले के जंगल में लेजाकर छोड़ दिया गया।

बताया जा रहा है कि यह छात्र जब बीते सोमवार को अपने घर से ट्यूशन जाने के लिए अपनी मोटरसाइकिल से जैसे ही अपने घर से निकला, ठीक उसी समय बीच रास्ते में ही उसे पिकअप वाहन में सवार 06 अज्ञात आरोपियों के द्वारा मोटरसाइकिल सहित अपहरण कर लिया गया और बाद में उसे अज्ञात आरोपियों ने सीतापुर के सरहदी जिले जशपुर के चिकनीपानी जंगल में छोड़ दिया। जिसके बाद किडनैपर पुलिस के डर से मौके से फरार हो गए।

वहीं इधर जब मासूम छात्र को जब होश आया, तब उसने आम लोगों के सहयोग से अपने घरवालों को फोन कर इसकी जानकारी दी। तब परिवारवालों ने अपने मासूम बेटे को जशपुर जिले के चिकनीपानी गांव से सकुशल बरामद किया है और सीतापुर पुलिस थाने पहुंचकर इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई है। परिजनों ने अज्ञात आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कारवाई करने की मांग की है। वहीं इस घटना के बाद पीड़ित परिवार और उनका मासूम बेटा काफी डरे हुए हैं।

वहीं इधर इस वारदात की जानकारी परिजनों ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आखिरकार पिकअप वाहन में आए अज्ञात आरोपियों ने उनके बेटे को किडनैपिंग का शिकार क्यों बनाया? ये सवाल उनके परिवार को सता रहा है, क्योंकि न तो आरोपियों ने उनसे पैसे की डिमांड की और न ही आरोपियों ने उनके बेटे के साथ मारपीट की है। आखिरकार उन्होंने 16 वर्षीय मासूम को क्यों अगवा किया? इस सवाल का जवाब आरोपियों के गिरफ्तारी के बाद ही पता चल सकेगा।

वहीं इधर पूरे मामले में सीतापुर एसडीओपी राजेंद्र मंडावी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ सीतापुर पुलिस ने FIR दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस को घटना में प्रयुक्त किए गए पिकअप वाहन की जानकारी भी मिली है। वहीं पुलिस के द्वारा जल्द ही अज्ञात सभी आरोपियों की पहचान कर पुलिस उनकी गिरफ्तारी करने का दावा किया जा रहा है।

फिलहाल पूरे मामले में देखने वाली बात तो यह होगी कि आखिरकार कब तक पुलिस छात्र को रहस्यमई ढंग से किडनैपिंग करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर पाती है। छात्र के अपहरण के पीछे की वजह क्या है इसका खुलासा आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही पता चल सकेगा।