DHAMTARI NEWS. शराब के नशे में धुत एक युवक का रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। शराबी युवक ने अपनी नानी और अपनी मां पर जानलेवा हमला किया है। इस हमले में जहां नानी की मौत हो गई तो वही मां अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही है।
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां शराब के नशे में धुत एक युवक ने रिश्तों को शर्मसार कर दिया। पैसों के विवाद में युवक ने अपनी नानी की हत्या कर दी और बीच-बचाव कर रही मां को भी बेरहमी से पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के बठेना वार्ड का है, जहां बीती रात आरोपी लोमन उर्फ गोलू ध्रुव अपनी मां पूर्णिमा, नानी लखनिन के साथ शराब पी रहा था। इसी दौरान पैसों को लेकर कहासुनी हुई और विवाद गहरा गया। आरोपी ने गुस्से में आकर लकड़ी के बत्ते से नानी और मां पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। गंभीर हालत में दोनों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान नानी लखनी ध्रुव की मौत हो गई। वहीं मां पूर्णिमा जिंदगी और मौत से जूझ रही हैं। आरोपी लोमन ध्रुव को पुलिस गिरफ्तार कर ली है।
बताया जा रहा है आरोपी मूल रूप से अंतागढ़ निवासी है जो पिछले तीन साल से अपनी नानी के घर पर ही रह रहा था। वहीं नशे और गुस्से के कहर ने बेटे को हैवान बना दिया और एक घर को हमेशा के लिए मातम में बदल दिया।