BILASPUR NEWS. छत्तीसगढ़ समेत उत्तर भारत के यात्रियों के लिए रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा को देखते हुए अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। इन त्योहारों में घर लौटने वालों की भारी भीड़ को देखते हुए यात्रियों को सुविधा और कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने के लिए 4 नई स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, जिन ट्रेनों का संचालन किया जाएगा, उनमें दुर्ग–सुलतानपुर, चर्लापल्ली–रक्सौल, गोंदिया–पटना और दुर्ग–पटना स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं। ये सभी ट्रेनें त्योहारों के दौरान निर्धारित तिथियों पर चलाई जाएंगी।
ट्रेनों का विस्तृत शेड्यूल और आरक्षण की जानकारी जल्द ही रेलवे की वेबसाइट और स्टेशन पर नोटिस बोर्ड पर जारी की जाएगी। इन ट्रेनों के शुरू होने से छत्तीसगढ़ से बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
रेलवे का दावा है कि स्पेशल ट्रेनों के संचालन से भीड़भाड़ कम होगी और यात्रियों को समय पर यात्रा का मौका मिलेगा। त्योहारों पर हर साल यात्रियों की संख्या कई गुना बढ़ जाती है, ऐसे में यह सुविधा खासतौर पर मददगार साबित होगी।
ट्रेनों का शेड्यूल
चर्लापल्ली–रक्सौल साप्ताहिक स्पेशल (07051/07052)
07051 चर्लापल्ली–रक्सौल स्पेशल: 4 अक्टूबर से 29 नवंबर तक हर शनिवार चलेगी।
07052 रक्सौल–चर्लापल्ली स्पेशल: 7 अक्टूबर से 2 नवंबर तक हर मंगलवार चलेगी।
गोंदिया–पटना छठ पूजा स्पेशल (08897/08898)
08897 गोंदिया–पटना स्पेशल: 23 और 24 अक्टूबर को गोंदिया से रवाना होगी।
08898 पटना–गोंदिया स्पेशल: 24 और 25 अक्टूबर को पटना से चलेगी।
गोंदिया–पटना ट्रेन का समय-सारणी (मुख्य स्टेशनों पर):
गोंदिया से प्रस्थान – 12:30 बजे दोपहर
डोंगरगढ़ – आगमन 13:26, प्रस्थान 13:28
राजनांदगांव – आगमन 13:50, प्रस्थान 13:52
दुर्ग – आगमन 14:45, प्रस्थान 14:50
रायपुर – आगमन 15:35, प्रस्थान 15:40
भाटापारा – आगमन 16:30, प्रस्थान 16:32
बिलासपुर – आगमन 18:00, प्रस्थान 18:10
अनूपपुर – आगमन 21:15, प्रस्थान 21:20
कटनी – आगमन 23:05, प्रस्थान 23:15
राजकोटेला – आगमन 02:10, प्रस्थान 02:15
हटिया – आगमन 07:50, प्रस्थान 07:55
दुर्ग–सुलतानपुर फेस्टिवल स्पेशल (08763/08764)
08763 दुर्ग–सुलतानपुर स्पेशल: 13 सितंबर से 29 नवंबर तक हर शनिवार दुर्ग से चलेगी।
08764 सुलतानपुर–दुर्ग स्पेशल: 14 सितंबर से 30 नवंबर तक हर रविवार सुलतानपुर से रवाना होगी।