PATHALGAON NEWS. पत्थलगांव में बिजली की अघोषित कटौती और बढ़े हुए बिजली बिलों को लेकर आज कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए। हरियाणा पंचायती धर्मशाला के सामने कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री और बिजली विभाग का पुतला दहन किया। इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा और पुतला दहन को लेकर पुलिस और कांग्रेसियों के बीच जमकर झूमाझटकी हुई।
पुलिस ने अधजले पुतले को अपने कब्जे में ले लिया। रैली में ग्रामीण महिलाएं भी शामिल हुईं, जिन्होंने बिजली कटौती और ज्यादा बिल आने को लेकर गुस्सा जाहिर किया। प्रदेश महामंत्री आरती सिंह ने कहा कि हर आधे घंटे में हो रही बिजली कटौती के खिलाफ यह आंदोलन किया गया है। वहीं जिला कांग्रेस कोषाध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल ने सरकार को पूरी तरह नाकारा बताते हुए जनता के जीना मुश्किल होने की बात कही। रैली में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए और इंदिरा चौक तक नारेबाजी करते हुए मार्च निकाला।
कांग्रेस नेताओं ने लगाए गंभीर आरोप
बता दें कि प्रदेश में महंगी बिजली, बिजली कटौती, लो वोल्टेज, बिजली बिल हाफ योजना के बंद होने की वजह से जनता भी परेशान है। कांग्रेस इसको मुद्दा बनाकर साय सरकार पर लगातार निशाना साध रही है।
प्रदेश में महंगी बिजली और बढ़े हुए बिजली बिल को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी सरकार आने के बाद तीन बार बिजली का रेट बढ़ाया गया। अब आपने हाफ बिजली बिल योजना बंद कर दी, जिसका दुष्परिणाम अब सामने आ रहा है। हर उपभोक्ताओं के बिजली बिल में एक से डेढ़ हजार रुपए की वृद्धि हो चुकी है। इसको लेकर लोगों में आक्रोश है। नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि बिजली बिल की वृद्धि को कम किया जाए।
वहीं PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि वर्तमान में कोई भूखा मर जाए पर बीजेपी सपना 2050 का दिखाएगी। क्या 2050 तक बीजेपी सरकार रहेगी? बीजेपी ने दो साल में 5 लाख लोगों को सौर ऊर्जा से बिजली देना बताया है। आम आदमी सौर ऊर्जा कैसे खरीद पाएगा। सरकार बिजली में खेल कर रही है। कोयला, खनिज की कमी छत्तीसगढ़ में नहीं है। सरकार निजी उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने दो से ढाई लाख रुपए जनता पर थोपने का काम कर रही है।


































