GARIYABAND NEWS. गरियाबंद जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। मैनपुर के भालडिगी मटाल के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ चल रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस मुठभेड़ में करीब 10 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। सूत्रों के मुताबिक, मुठभेड़ में नक्सली कमांडर मनोज उर्फ मॉडेम बालकृष्ण उर्फ भास्कर भी ढेर हो गया है।
इलाके में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है और मुठभेड़ अभी भी चल रही है। पुलिस को उम्मीद है कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय नक्सलियों को बड़ा झटका लगेगा। वहीं, आधिकारिक पुष्टि का इंतजार किया जा रहा है।
IED ब्लास्ट की चपेट में आए दो CRPF के जवान
इसके पहले आज गुरुवार को दंतेवाड़ा में नक्सलियों की लगाई एक IED ब्लास्ट हो गई थी। सर्च ऑपरेशन में निकले सीआरपीएफ के जवान इस ब्लास्ट की चपेट में आ गए। बस्तर में एक बार फिर नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आई है।
दरअसल दंतेवाड़ा में नक्सलियों की लगाई IED में ब्लास्ट हुआ। सीआरपीएफ के जवान सर्च ऑपरेशन में थे तभी यह ब्लास्ट हुआ। ब्लास्ट इतना खतरनाक था कि सीआरपीएफ के कांस्टेबल का पैर उड़ गया। हर दिन की तरह आज भी CRPF के जवान सातधार और मालेवाही के मध्य एरिया डोमिनेशन पर निकले हुए थे। वहीं यहां नक्सलियों ने पहले से ही प्रेशर IED प्लांट की हुई थे। इस ब्लास्ट में सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर दीवान सिंह गुर्जर कांस्टेबल आलम मुनीश गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनका रायपुर के अस्पताल में इलाज जारी है।