AMBIKAPUR NEWS. अक्सर सुर्खियों में रहने वाला मेडिकल कॉलेज अस्पताल एक बार फिर चर्चा में आ गया है। चर्चा में आने की वजह लापरवाही से मौत या अस्पताल में गंदगी नहीं बल्कि अस्पताल में भर्ती मरीज का पैसा चोरी होने की घटना है। जहां अस्पताल के ही एक सफाई कर्मचारी के द्वारा भर्ती मरीज के रुपए की चोरी की गई है।
पूरा मामला अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल का है। अस्पताल में भर्ती एक मरीज के पास रखा सात हजार रुपये चोरी कर लिया गया। चोरी करने वाला कोई और नहीं बल्कि अस्पताल का एक सफाई कर्मचारी है।बलरामपुर जिले के कुसमी में रहने वाले मो. जसिम सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे, जिन्हे कुसमी अस्पताल से रैफर कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
अस्पताल से सर्जिकल वार्ड में भर्ती मरीज कि साफ सफाई करने के दौरान मरीज के पास रखें, सात हजार रुपए सफाई कर्मचारी के द्वारा पार कर लिया गया। इधर रूपये गायब होने के बाद भर्ती घायल मरीज ने अस्पताल के स्टाफ को चोरी होने कि जानकरी दी, जिसके बाद सफाई कर्मचारी को बुलाकर पूछताछ की गई। शुरू में सफाई कर्मचारी के द्वारा चोरी करने की बात से इनकार करता रहा मगर कार्रवाई करने की बात का पूछताछ करने पर सफाई कर्मचारियों ने रुपए चोरी करने की बात स्वीकार कर ली।
इसके बाद तत्काल मरीज को सफाई कर्मचारी के द्वारा पांच हजार रुपए लौटाये गए हैं। वहीं से 2 हजार रुपए थोड़ी देर में देने की बात सफाई कर्मचारी ने की है। इस मामले के सामने आने के बाद प्रबन्धन ने इसे गंभीरता से लिया है और आउटसोर्सिंग एजेंसी को दोषी कर्मचारी को हटाने के निर्देश भी दे दिए हैं। लेकिन इस घटना से एक बड़ा सवाल उठ गया है कि आखिर अस्पताल में मरीज के पैसे और सामान सुरक्षित नहीं रहेगा तो फिर यह जिम्मेदारी किसकी होगी?