BILASPUR NEWS. सरकंडा थाना क्षेत्र में ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। चिंगराजपारा में गिफ्ट शॉप चलाने वाली 23 वर्षीय युवती को शादी और विदेश में बसाने का सपना दिखाकर ठगों ने 10 लाख रुपए से ठग लिया।
मिली जानकारी के अनुसार, युवती की पहचान एक अनजान कॉल से हुई। कॉल करने वाले ने खुद को UK पुलिस अफसर बताया और धीरे-धीरे युवती से दोस्ती बढ़ाई। कुछ ही दिनों में उसने प्रेम का इजहार किया और शादी करने की बात कहकर युवती को अपने जाल में फंसा लिया।
आरोपी ने युवती को विश्वास दिलाया कि वह जल्द ही भारत आ रहा है और इसके लिए उसे पैसों की जरूरत है। शादी और विदेश में बसने का सपना देख रही युवती उसकी बातों में आ गई। भरोसे में आकर उसने अपने गहने बेचकर करीब 10 लाख रुपए आरोपी को भेज दिए।
रुपए लेने के बाद आरोपी ने संपर्क तोड़ दिया। जब युवती को ठगी का एहसास हुआ तो उसने सरकंडा थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में लोग अक्सर ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार होते हैं। आम नागरिकों को अनजान कॉल और रिश्तों के नाम पर मांगे जा रहे पैसों से सतर्क रहने की सलाह दी गई है।