BILASPUR NEWS. बिलासपुर-कोरबा नेशनल हाईवे पर युवाओं का खतरनाक बर्थडे सेलिब्रेशन पुलिस कार्रवाई तक पहुँच गया है। 20 सितंबर की रात खैरखुंडी के रहने वाले 15 युवक एक्टिवा पर केक रखकर हाईवे पर जश्न मनाने निकले थे। रानीगांव के पास सर्विस रोड पर एक्टिवा बीच सड़क पर खड़ी कर दी और उस पर तलवार से केक काटा गया। इस दौरान जमकर आतिशबाजी और डांस हुआ। दोस्तों ने जन्मदिन मना रहे युवक को कंधे पर बैठाकर डांस भी किया और पूरी घटना की वीडियो रील बनाकर इंस्टाग्राम पर वायरल कर दी।
वीडियो में साफ देखा गया कि बर्थडे बॉय ‘जानू’ हाथ में तलवार लेकर केक काट रहा है और उसके दोस्त आतिशबाजी व नाच-गाना कर रहे हैं। सड़क पर इस तरह का हंगामा राहगीरों की जान के लिए खतरा साबित हो सकता था।
15 बदमाश गिरफ्तार, इनमें 9 नाबालिग
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी रजनेश सिंह ने गंभीरता दिखाते हुए आरोपियों की पहचान कर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। रतनपुर पुलिस ने वीडियो के आधार पर सभी 15 युवकों की पहचान कर उन्हें पकड़ लिया, जिनमें 9 आरोपी नाबालिग हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ 25-27 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से एक्टिवा और तलवार भी जब्त कर ली है। गिरफ्तार आरोपियों में खैरखुंडी निवासी स्पेश क्वात्र्य, कमलेश कुमार सरवन, रितेश नायक, कर्ण सिंह, रणजीत कैंवत और अभ्युदय भारद्वाज शामिल हैं।