RAIPUR NEWS. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बस्तर के बाढ़ पीड़ितों के लिए 5 करोड़ की आर्थिक सहायता प्रदान की है । इसके अलावा उड़ीसा और राजस्थान सरकार द्वारा भी आर्थिक सहायता की घोषणा की गई है । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इसके लिए इन राज्यों के मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है ।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि बस्तर के चार जिले बाढ़ से प्रभावित हुए । मैंने भी हवाई सर्वेक्षण किया था, बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की है, राहत कार्यों का भी निरीक्षण किया है । सभी को भरपूर सहयोग दिया जा रहा है, कोई कसर बाकी नहीं रखी जा रही है । हम धन्यवाद देते हैं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को, उड़ीसा के मुख्यमंत्री मांझी को, गुजरात से भी हमें सहायता मिल रही है, सभी का आभार व्यक्त करते हैं।
वहीं कांग्रेस मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से लगातार बाढ़ पीड़ितों के लिए विशेष पैकेज की मांग कर रही है । कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में लोगों की मदद करने में छत्तीसगढ़ सरकार विफल साबित हुई है । कांग्रेस ने विशेष पैकेज की मांग की थी क्योंकि बाढ़ से लोगों को जितना नुकसान हुआ है, उसे आवश्यकता की पूर्ति सरकार नहीं कर पा रही है। यही वजह है कि कांग्रेस ने भी अभियान चला कर बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में जरूरी राशन कपड़े किताबें जैसी चीज उपलब्ध कराने की कोशिश की है और आने वाले समय में कांग्रेस बाढ़ प्रभावित लोगों को और भी मदद करेगी ।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लिए 5 करोड़ रुपए दिए जाने पर उन्होंने कहा कि यह शर्मनाक है। इससे पता चलता है कि छत्तीसगढ़ सरकार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को आर्थिक मदद नहीं कर पा रही है ।
पूर्व PCC चीफ धनेंद्र साहू कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने संवेदनशीलता दिखाते हुए आर्थिक सहयोग किया है, इसलिए उनका आभार । यहां की सरकार सोई हुई है लोगों को तत्काल आर्थिक सहयोग की जरूरत है । राजस्व प्रक्रिया में उलझने के बजाए इसके लिए साय सरकार को तत्काल विशेष पैकेज की घोषणा करनी चाहिए।