JANJGIR-CHAMPA NEWS. जिले के बलौदा विकासखंड के लेवई गांव स्थित प्राथमिक शाला में हैरान करने वाला मामला सामने आया। यहां की महिला हेडमास्टर हीरा पोर्ते शराब के नशे में स्कूल पहुँचीं और टेबल पर पैर रखकर सो गईं। यह देखकर बच्चे छुट्टी समझकर घर लौट गए।
ग्रामीणों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया, जिसमें हेडमास्टर कभी हिंदी तो कभी अंग्रेजी में बड़बड़ाती नज़र आ रही हैं। यहां तक कि उनके जेब से रोटी भी मिली। जब ग्रामीणों ने कार्रवाई की बात कही, तो उन्होंने केवल “Thank You” कहा।
गांववालों का आरोप है कि वह लंबे समय से नशे की हालत में स्कूल आती थीं, जिससे बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा था। स्कूल में कुल 45 बच्चे पढ़ते हैं और सिर्फ दो शिक्षक पदस्थ हैं।
हेडमास्टर हीरा पोर्ते (45 वर्ष) के परिजनों ने बताया कि पति की मौत के बाद से वह शराब का सेवन करने लगीं। परिजनों ने कई बार उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। इस घटना की जानकारी कलेक्टर जन्मेजय महोबे तक पहुँची। उनके निर्देश पर एसडीएम, डीईओ और बीईओ ने स्कूल का निरीक्षण किया और शिक्षकों व छात्रों से पूछताछ की। जांच में मामला सही पाया गया, जिसके बाद 20 सितंबर को हेडमास्टर को निलंबित कर दिया गया। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय बलौदा शिक्षा अधिकारी कार्यालय रहेगा।
कलेक्टर ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी और बीआरसी बलौदा को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने कहा कि बच्चों की पढ़ाई से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।





































