BILASPUR NEWS. प्रदेश प्रभारी के सामने कांग्रेस के सभी हारे हुए प्रत्याशी अपने अपने इलाके की वोटर लिस्ट की गड़बड़ी की रिपोर्ट रखेंगे। ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान के तहत बिलासपुर में आयोजित सभा में शामिल होने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट आ रहे हैं । सचिन पायलट सहित कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता इस सभा में उपस्थित होकर छत्तीसगढ़ में वोट चोरी अभियान की शुरुआत करेंगे। इसके बाद कांग्रेसी गांव गांव जाकर लोगों तक ये बात पहुंचाएंगे । भारतीय जनता पार्टी इसे जनादेश का अपमान कह रही है ।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस 9 सितंबर को बिलासपुर में एक बड़ी सभा कर वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान की शुरुआत करने जा रही है। इसमें प्रदेश के प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री सचिन पायलट विशेष रूप से मौजूद रहेंगे । इसमें प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेताओं, विधायकों, सांसदों, पूर्व विधायकों और सभी जनप्रतिनिधियों को उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है ।
हम आपको बात दें कि वोट चोरी की आशंका से कम वोट से हारे कांग्रेस प्रत्याशियों ने अपने अपने इलाके की वोटर लिस्ट परीक्षण कराया है। इसकी रिपोर्ट सचिन पायलट के समक्ष रखा जाएगा । इस सभा के जरिए सचिन पायलट और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जनता को इससे अवगत कराएंगे। इस सभा की जिम्मेदारी नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत को सौंपी गई है।
इस मामले में पूर्व पीसीसी चीफ धनेंद्र साहू ने कहा कि किस तरह से वोट लिस्ट में गड़बड़ी कर भाजपा ने छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों में सत्ता हासिल की है । इस सभा के जरिए छत्तीसगढ़ के लोगों को बताया जाएगा।
कांग्रेस के इस अभियान को लेकर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस हताश है निराशा है । कांग्रेस को भविष्य में कोई उम्मीद नहीं है । कांग्रेस गलत रास्ते पर चलकर झूठी तारीफ बटोर कर भाजपा और उनके नेताओं को बदनाम करने में लगी हुई है । इनको किसी पर विश्वास नहीं है, अगर ये चुनाव जीतते हैं तो सब कुछ ठीक हैं। हार जाते हैं तो इस तरह का भ्रम फैलाते हैं। यह जनादेश का अपमान है ।
बिलासपुर में बड़ी सभा कर कांग्रेस जहां छत्तीसगढ़ में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की बात जनता तक पहुंचाएगी, वहीं अपने सभी नेताओं को एक मंच में लाकर एक जुटता भी साबित करने की कोशिश करेगी। बहरहाल देखना होगा कि कांग्रेस अपने इस नए प्रयोग में कितना सफल हो पाती है।