BILASPUR NEWS. शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने एकतरफा प्यार में पागल होकर युवती को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की। गंभीर रूप से झुलसी युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक 21 साल की युवती का परिवार पान ठेला चलाता है। व्यापार विहार स्थित आईसीआईसीआई बैंक के नीचे उनका पान ठेला है। जहां पर बुधवार की रात वो अपने भाई के साथ बैठी थी। वहीं उसके पास ही उसका एक परिचित युवक खड़ा था। इसी दौरान सिटी कोतवाली क्षेत्र के गांधी चौक स्थित आवासपारा निवासी 25 वर्षीय संजू ठाकुर अपने दोस्त के साथ वहां पहुंचा। संजू उसका पूर्व परिचित है। इसलिए उसने युवती से घूमने जाने के लिए कहा।
इस पर युवती ने उसके साथ जाने से मना कर दिया। युवती के मना करने पर संजू ठाकुर उससे बदसलूकी करने लगा। युवती के साथ दुर्व्यवहार करते हुए वहां पर मौजूद लड़कों ने उसे रोका तब वे लड़के वहां से भाग गए। कुछ देर के बाद संजू बोतल में पेट्रोल लेकर पहुंचा और उसने युवती पर पेट्रोल डाल दिया और उसे जिंदा जलाने का प्रयास करते हुए आग लगा दी। जिससे युवती जलने लगी। वहां मौजूद लोगों ने आनन-फानन में आग बुझाई लेकिन इन सब में युवती का हाथ झूलस गया।
बताया जा रहा है कि आरोपी युवती से एकतरफा प्यार करता था। कुछ दिन पहले दोनों के बीच विवाद और मारपीट भी हुई थी। उसी का बदला लेने के लिए उसने यह खौफनाक कदम उठाया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी के खिलाफ हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया गया है। फिलहाल युवती की हालत नाजुक बनी हुई है और डॉक्टर लगातार निगरानी कर रहे हैं।