RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में एसआई परीक्षा में देरी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। सब इंस्पेक्टर भर्ती में देरी के मामले में बताया जा रहा है कि एजेंसी नहीं मिलने के कारण सब इंस्पेक्टर भर्ती में देरी हो रही है। फिजिकल टेस्ट कराने वाली एजेंसी नहीं मिलने के कारण देरी हो रही है। पिछली भर्ती प्रक्रिया 6 साल में पूरी हुई थी।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा को लेकर गृह मंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है। दरअसल, यह भर्ती प्रक्रिया विज्ञापन निकलने के 11 महीने बाद भी शुरू नहीं हो सकी है। जिसे लेकर प्रदेश के 1 लाख 30 हज़ार से ज़्यादा युवा भर्ती प्रक्रिया शुरू होने का इंतज़ार कर रहे हैं।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ पुलिस ने एसआई समेत 341 पदों के लिए भर्ती निकाली थी। जिसकी आखिरी तारीख 21 नवंबर तक थी। जिसकी आवेदन प्रक्रिया 23 अक्टूबर से शुरु की गई थी, लेकिन बाद में आवेदन की तारीख बढ़ाकर 25 दिसंबर कर दी गई थी। इस भर्ती में अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग के पुरूष उम्मीदवारों को ऊंचाई में 5 सेमी की छूट दी गई थी। जिसके बाद से 163 सेमी यानी 5 फीट 4 इंच से थोड़ा ज्यादा ऊंचाई वाले उम्मीदवार भी इस भर्ती के लिए एलिजबल हैं। इसी तरह सीने के माप में भी इस वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी गई। सीना बिना फुलाए 78 सेमी और फुलाने पर 83 सेमी का माप रखा गया। इस भर्ती का युवा इंतजार कर रहे हैं।
सचिन पायलट के बयान पर विजय शर्मा का पलटवार
वहीं छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद पर PCC प्रभारी सचिन पायलट ने कहा हम सब चाहते हैं नक्सलवाद, उग्रवाद खत्म हो। लेकिन BJP राजनीतिक फायदा लेने की कोशिश कर रही है। प्रचार-प्रसार ज्यादा हो रहा है। कारवाई निष्पक्ष और मजबूत ढंग से हो। इस पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि कांग्रेसियों के दिमाग में गड़बड़ी है, सही करना होगा। ऐसा बोलकर स्वयं विशुद्ध राजनीति कर रहे हैं कि कांग्रेस नक्सल अभियान को खत्म करना चाह रही है। भूपेश बघेल भी एनकाउंटर संबंध में गलत बोले थे। खुद नक्सलियों ने पत्र जारी कर आंकड़ा बताया था। उनके उपराष्ट्रपति प्रत्याशी सलवा जुडूम को खत्म को करने का प्रयास किए।




































