AMBIKAPUR NEWS. अंबिकापुर में एक युवक के मौत का लाइव वीडियो सामने आया है। जहां युवक बाइक पर सवार था उसी समय उसे हार्ट अटैक आ गया और वह खड़ी कार से जा टकराया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह पूरी घटना सीसीटीवी में भी रिकॉर्ड हुई है।
इस मामले में दुखद पहलू यह रहा कि करीब एक घंटा पहले एंबुलेंस को सूचना देने के बाद भी एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंची।तो वहीं पुलिस ने भी युवक को अस्पताल पहुंचाने की जहमत नहीं उठाई। आसपास के लोगों का आरोप है कि यदि समय पर उपचार मिलता तो शायद युवक की जान बच सकती थी।
दरअसल बताया जा रहा है कि बिशप हाउस में माली का काम करने वाला सिरिल बस स्टैंड की तरफ जा रहा था और नमनाकला के पास उसे हार्ट अटैक आ गया। बाइक पर सवार युवक लड़खड़ाते हुए खड़ी कार से जा टकराया और वहीं पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना एंबुलेंस को दी और पुलिस को भी सूचना दी गई। मगर एंबुलेंस करीब 1 घंटे तक मौके पर नहीं पहुंची तो वहीं पुलिस के कुछ जवान मौके पर तो पहुंचे मगर उन्होंने घायल को अस्पताल पहुंचाने की बजाय सिर्फ गाड़ी का नंबर लिखा और वहां से चले गए।
लोगों का आरोप है कि यदि समय पर उपचार मिलता तो शायद युवक की जान बच सकती थी। हार्ट अटैक और युवक की मौत की पूरी घटना सीसीटीवी पर भी कैद हुई है।