BALRAMPUR NEWS. बलरामपुर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आयी है। जहां एक महिला को एक युवक जबरन बाइक पर बैठाकर ले गया। फिर एक सूने मकान में ले जाकर रात भर उसके साथ बलात्कार करता रहा। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, बलरामपुर जिले के करोंधा में साप्ताहिक बाजार गई एक महिला के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है। मामले में महिला की रिपोर्ट पर पुलिस की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार महिला अपने 2 साल के बच्चे को लेकर बाजार गई हुई थी। वहां से वापस घर जा रही थी तभी रास्ते में बाइक सवार आरोपी ने उसे रोक लिया। और उसे डरा धमका कर अपनी गाड़ी में बिठा लिया।
इसके बाद आरोपी युवक ने महिला को बाइक में बैठाकर एक सुनसान जगह पर ले गया और बलात्कार की घटना को अंजाम दिया और फिर रात भर उसे एक सूने मकान में रखा। इस दौरान उसने महिला के साथ फिर से बलात्कार की घटना को अंजाम दिया था।
पुलिस ने बताया कि घटना 6 अगस्त 2025 की है। आरोपी ने महिला को जान से मारने की भी धमकी दिया था, ऐसे में आज परिजनों के साथ वह थाना पहुंची और मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराया। जिस पर पुलिस की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज करते हुए उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।