MUNGELI NEWS. पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के दिशा-निर्देशन में मुंगेली पुलिस ने “पहल” जागरूकता अभियान के तहत एक अनोखा कार्यक्रम आयोजित किया। जिले के 11 विद्यालयों के करीब 5000 विद्यार्थी और सैकड़ों शिक्षक इस अभियान में शामिल हुए। विद्यार्थियों ने अपने हाथों पर मेंहदी से पहल लिखकर साइबर जागरूकता, नशामुक्ति, यातायात नियम पालन और बच्चों एवं महिलाओं से संबंधित अपराधों के खिलाफ संदेश दिया।
कार्यक्रम का आयोजन 25 अगस्त 2025 को किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों और शिक्षकों ने मानव श्रृंखला बनाकर सामाजिक एकता और सुरक्षा का संदेश भी दिया।
मुख्य रूप से स्वामी आत्मानंद स्कूल दाऊपारा, नवोदय विद्यालय दाबो, जेसीस स्कूल, रैंबो स्कूल, सेन जेवियर्स स्कूल, अल्फा पब्लिक स्कूल, कस्तूरबा स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, शासकीय कन्या विद्यालय, अंबेडकर स्कूल और सोनकर स्कूल के छात्र-छात्राएं इसमें शामिल हुए।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बताया कि “पहल” कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में उत्तम शिक्षा, आत्मविश्वास और सुरक्षित भविष्य के लिए जागरूकता फैलाना है। उन्होंने कहा कि बदलाव की शुरुआत हमेशा सुरक्षा के साथ होनी चाहिए, तभी समाज और समुदाय दोनों सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ सकते हैं।
कार्यक्रम में बच्चों ने ड्रॉइंग-पेंटिंग और मेहंदी के जरिए सामाजिक संदेश दिए। “बदलाव की शुरुआत सुरक्षा के साथ” अभियान ने व्यक्तिगत, सामाजिक और सामुदायिक विकास के नए रास्ते खोलने की प्रेरणा दी।
इस मौके पर पुलिस अधिकारी-कर्मचारी शत्रुहन खूंटे, बबीता श्रीवास, पुलिस बाल मित्र रोशना डेविड (उड़ान जीएस सोसायटी, महासमुंद) तथा सभी 11 स्कूलों के प्राचार्य और शिक्षक उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।