BHILAI NEWS. भिलाई के लोगों को थोड़ी परेशानी उठानी पड़ेगी। दरअसल, सिरसा गेट भिलाई-3 के अंडरब्रिज को 4 दिनों के लिए बंद कर दिया जाएगा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के अंतर्गत सिरसा अंडर ब्रिज (भिलाई- 3) मरम्मत कार्य के लिए दिनांक 28.08.2025 को सुबह 08:00 बजे से दिनांक 31.08.2025 को संध्या 18:00 बजे तक इस अंडर ब्रिज को अस्थाई रूप से बंद करना निश्चित किया है। अंडर ब्रिज की मरम्मत करना रेल यातायात व यात्रियों की संरक्षा की दृष्टि से अति आवश्यक हैं ।
अंडरब्रिज बंद होने के साथ-साथ भीतर में सड़क के मरम्मत काम को शुरू कर दिया गया है। अंडरब्रिज को मरम्मत कार्य के लिए बंद किया गया है। इस वजह से यहां से गुजरने वालों को अब जीकेबिन होकर, करीब 4 किलोमीटर घूमकर अतिरिक्त रास्ता तय करना पड़ रहा है। इसी तरह से नौकरी में जाने वाले लोग भी इस राह का इस्तेमाल करते हैं।एनएसपीसीएल से स्लैग लेकर दौडऩे वाले वाहन भी इस मार्ग से होकर ही गुजरते हैं।
ये भी पढ़ें: बस्तर में बारिश का रिकॉर्ड टूटा… एक ही परिवार के चार लोगों की नाले में बहने से मौत, शव भी बरामद, ट्रेनें भी रद्द
अंडरब्रिज से पानी की निकासी के लिए नाली बनाकर, उसके ऊपर ग्रील का फ्रेम लगा दिया गया था। वह फ्रेम टूट चुका है। इसकी वजह से इस पर से गुजरने पर वाहन से गंदा पानी लोगों के कपड़ों तक पहुंच रहा था। अब मरम्मत के दौरान इसे सुधार दिया जाएगा। इसके साथ-साथ कई जगह पर अंडरब्रिज में पानी एकत्र हो रहा था। इसकी भी मरम्मत कर दी जाएगी।
इससे पानी निकासी व्यवस्था में सुधार किया जाएगा। यह सभी काम चार दिनों के भीतर कर लिया जाएगा। पैदल गुजरने वाले लोग सिरसागेट रेलवे फाटक, जो बंद हो चुका है। वहां से रेलवे पटरी पार करके पुरैना की तरफ जा रहे हैं और पुरैना की ओर से आने वाले भी इस पटरी को पार कर रहे हैं। पैदल और साइकिल सवार इस रास्ते को अपना लिए हैं।