RAJNANDGAON NEWS. जिले में बीती रात हुई नक्सली और पुलिस की मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जहाँ जवानों ने जंगल से आठ लाख का इनामी नक्सली लीडर श्रीकांत पुनेम को पकड़ा है। जिसकी लम्बे समय से पुलिस और सुरक्षा बल तलाश कर रहे थे।
जिले के पुलिस सभा मीटिंग हाल में इस विषय को लेकर पुलिस कप्तान ने आज पत्रकार वार्ता में बताया कि मोहला मानपुर के मदनवाडा थाना क्षेत्र के खुर्सेखुर्द के जंगल में कल देर शाम डीआरजी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। लगभग 5 घंटे तक चली इस मुठभेड़ के दौरान जिले में आतंक का पर्याय बने कुख्यात नक्सली कमांडर श्रीकांत पुनेम पुलिस बल के हत्थे चढ़ गया।
जिसके पास से एक 9 mm पिस्टल सहित 4 जिन्दा कारतूस पुलिस ने बरामद किया एवं अन्य दैनिक उपयोग में आने वाले समान भी को जब्त किया किया है। श्रीकांत बीजापुर जिले के भैरमगढ़ क्षेत्र का रहने वाला है, जो काफी समय से मोहला मानपुर क्षेत्र मे आरकेबी डिवजन में औधी मानपुर दलम में एरिया कमांडर के रूप में सक्रिय था। श्रीकांत पर आठ लाख रुपये का इनाम घोषित था। वही उन्होंने बताया की आने वाले दिनों मे गिरफ्तार नक्सली श्रीकांत से पूछताछ में कई और अहम खुलासे हो सकते हैं।
बीजापुर में ढेर हुआ एक नक्सली नेता
इसके पहले बीते दिन बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में जवानों ने एक नक्सली को ढेर कर दिया है। फोर्स ने नक्सलियों को घेर रखा था। मामला गंगालूर थाना इलाके का था। बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई थी। जानकारी के अनुसार, डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) और एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी, तभी जंगल में नक्सलियों से आमना-सामना हो गया।
इस वर्ष अब तक छत्तीसगढ़ में अलग-अलग मुठभेड़ों में 227 नक्सली मारे गए हैं। इनमें से 209 बस्तर संभाग में मारे गए, जिसमें बीजापुर, बस्तर, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, सुकमा और दंतेवाड़ा जिले शामिल हैं।