RAIPUR NEWS. ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के खुशखबरी है। रायपुर रेलवे स्टेशन में अब टिकट काउंटर के स्टॉफ ही नहीं, बल्कि टीटीई भी हाईटेक तरीके से टिकट दे सकेंगे। इससे अब यात्रियों को अनारक्षित टिकट (जनरल टिकट) लेने के लिए लंबी लाइनों में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। दरअसल, रायपुर रेलवे स्टेशन पर रायपुर मंडल रेल प्रबंधक दयानंद ने मोबाइल यूटीएस टिकटिंग सेवा का शुभारंभ किया। रायपुर रेलवे स्टेशन में DRM ने 5 टीटीई स्टॉफ को मोबाइल यूटीएस टिकटिंग के उपकरण दिए। इस उपकरण के माध्यम से टीटीई सीधे यात्रियों को टिकट दे सकेंगे।
रेल यात्री ये टिकट यात्री टिकट काउंटर के पास ही ले सकेंगे, उन्हें ये सुविधा ट्रेन के अंदर या प्लेटफार्म में उपलब्ध नहीं होगी। इस दौरान सीनियर डीसीएम अवधेश त्रिवेदी का कहना है कि इस सुविधा का लाभ यात्रियों को मिलेगा और आने वाले समय में अनारक्षित केंद्र को आरक्षण केंद्र में मर्ज करने के निर्देश रेल मंत्रालय से मिले है। उन्होंने बताया कि अनारक्षित टिकट केंद्र की जगह आने वाले दिनों में वहां यात्री सुविधाओं के लिए एटीवीएम मशीनें भी लगाई जाएगी, जहां से भी अनारक्षित टिकट ले सकेंगे।
ये भी पढ़ें: Breaking: भिलाई का ये अंडरब्रिज 4 दिन बंद रहेगा, इस तारीख से शुरू होगा काम, मरम्मत के लिए रेलवे ने लिया फैसला
बता दें कि मोबाइल UTS टिकटिंग भारतीय रेल की एक सेवा है, जिसे UTS (Unreserved Ticketing System) कहा जाता है। इसके जरिए यात्री अपने मोबाइल फोन से जनरल टिकट, सीजन टिकट और प्लेटफॉर्म टिकट खरीद सकते हैं। यह सेवा मुख्य रूप से भीड़ कम करने और टिकट काउंटर पर लगने वाली लंबी लाइनों से बचाने के लिए शुरू की गई थी।
जानिए यूटीएस और टिकट के प्रकार
- पेमेंट विकल्प – R-Wallet, UPI, डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग।
- लोकेशन आधारित सुविधा – GPS या इंटरनेट के आधार पर टिकट खरीदा जा सकता है। स्टेशन परिसर में टिकट बुक करने पर QR कोड स्कैन करना पड़ता है।
- पेपरलेस टिकट – मोबाइल में ही डिजिटल टिकट दिखाना होता है। स्क्रिनशॉट मान्य नहीं होता।
- पेपर टिकट – चाहे तो प्रिंटिंग मशीन (ATVM) से टिकट निकाल सकते हैं।
- अनारक्षित (जनरल) टिकट
- प्लेटफॉर्म टिकट
- मासिक/सीजन टिकट