BILASPUR NEWS. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेलवे कोचिंग डिपो में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। वंदे भारत एक्सप्रेस की कोच धुलाई और सफाई के दौरान एक ठेका कर्मी 133 केवी हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। हादसे में युवक गंभीर रूप से झुलस गया, जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है। उसे अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक घायल युवक प्रता्प बर्मन, जांजगीर-चांपा जिले का रहने वाला है। वह एक ठेका कंपनी के माध्यम से कोचिंग डिपो में कार्यरत था। हादसे के वक्त वह कोच की सफाई कर रहा था। इसी दौरान अचानक ऊपर से गुजर रही हाईवोल्टेज लाइन चालू कर दी गई और वह उसकी चपेट में आ गया।
हादसे के बाद गंभीर हालत में युवक को पहले रेलवे अस्पताल ले जाया गया, फिर उसे सिम्स अस्पताल रेफर किया गया। दोपहर 2:20 बजे उसे बर्न यूनिट में भर्ती किया गया, लेकिन हालत लगातार बिगड़ने पर शाम 3:45 बजे परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए अपोलो अस्पताल ले गए।
घटना का वीडियो वायरल
घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें घायल युवक दर्द से तड़पता हुआ दिखाई दे रहा है। यह वीडियो देखकर लोग रेलवे प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं।
कर्मचारियों ने लगाया लापरवाही का आरोप
साथी कर्मचारी चरनदास ने बताया कि वे वॉटर टेस्टिंग का काम कर रहे थे। रेलवे कर्मचारी मीणा सर के कहने पर वे ऊपर चढ़े थे। बारिश शुरू होने पर वे नीचे उतर गए, लेकिन अधिकारियों ने पाइप निकालने और काम पूरा करने के लिए फिर से ऊपर जाने को कहा। उसी दौरान यह बड़ा हादसा हुआ। कर्मचारियों का आरोप है कि रेलवे अधिकारियों की लापरवाही से यह दुर्घटना हुई।




































