RANANDGAON NEWS. छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस बीच, राजनांदगांव में एक बड़ा हादसा हो गया है। बागनदी थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार चिरचारी नेशनल हाईवे चौराहे के पास ट्रक से भिड़ गई। हादसे में कार सवार 6 युवकों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक अर्टिगा कार में इंदौर से 7 लोग राजनांदगांव होते हुए धार्मिक यात्रा पर ओडिशा जा रहे थे।
इस दौरान कार तेज रफ्तार में थी। अचानक ब्रेक लगाने पर कार बेकाबू होकर दूसरी दिशा में मुड़ गई, जिससे सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। बताया गया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। 6 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। शव कार के अंदर फंस गए। पुलिस ने शवों को काफी मशक्कत के बाद कार से बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया। ड्राइवर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस घटना पर एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा कहना है कि शुक्रवार सुबह 5 बजे यह हादसा हुआ है। यह कार इंदौर से नागपुर होते हुए राजनांदगांव से रायपुर की तरफ जा रही थी। यहां से इनको ओडिशा जाना था। इसी दौरान अचानक कार डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ आ गई। कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक घायल है। फिलहाल, मामले की जांच जारी है।