BILASPUR NEWS. सहकर्मी शिक्षिकाओं के बीच चल रहा आपसी विवाद अब पुलिस थाने तक पहुँच गया है। आरोप है कि शिक्षिका नेहा पांडेय के पति सोनू प्रकाश पांडेय ने अपने साथियों के साथ मिलकर जेपी विहार निवासी शिक्षिका मीनाक्षी शर्मा और उनके पति मुकेश शर्मा के घर में घुसकर तोड़फोड़ और मारपीट की। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित दंपती ने फुटेज पुलिस को सौंपते हुए आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार, मीनाक्षी शर्मा और नेहा पांडेय दोनों सहकर्मी शिक्षिकाएं हैं। पहले दोनों में दोस्ती थी, लेकिन बाद में संबंध बिगड़ गए। इसी रंजिश के चलते 10 अगस्त की रात करीब 10:30 बजे नेहा पांडेय और उनके पति सोनू प्रकाश अपने साथियों के साथ मीनाक्षी शर्मा के घर पहुंचे और विवाद करने लगे। आरोप है कि सोनू प्रकाश और उनके साथियों ने घर में घुसकर गाली-गलौज की, तोड़फोड़ की और मुकेश शर्मा से मारपीट की। बीच-बचाव करने आई मीनाक्षी और बच्चों से भी धक्का-मुक्की हुई।
सीसीटीवी में कैद घटना
पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। पीड़ित दंपती का कहना है कि उन्होंने वीडियो पुलिस को सौंप दिया है, लेकिन अब तक आरोपियों पर मामूली धाराओं में ही रिपोर्ट दर्ज की गई है। पीड़ित परिवार ने मांग की है कि पुलिस बलपूर्वक घुसपैठ, तोड़फोड़ और मारपीट जैसी गंभीर धाराओं में आरोपियों पर कार्रवाई करे।
पुलिस की जांच
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित पक्ष का कहना है कि यदि सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो वे इस मामले को उच्च अधिकारियों के संज्ञान में ले जाएंगे।