JANJGIR NEWS. जांजगीर-चाम्पा से लापता नौ साल के बच्चे को पुलिस ने बरामद कर लिया है। यह बच्चा रतनपुर से पुलिस को हाथ लगा है। हैरान करने वाली बात यह है कि इस बच्चे को किसी और ने नहीं बल्कि चचेरे भाई ने ही अपहरण कर लिया था। इसका मकसद 10 लाख फिरौती मांगना था। पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
जांजगीर-चाम्पा के मुलमुला के लगरा गांव से लापता 9 साल के बच्चे सम्राट टण्डन का पता चल गया है। लापता 9 साल का बच्चा रतनपुर में मिला है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उसके चचेरे भाई ने 2 दोस्तों के साथ मिलकर अपहरण किया था। यह अपहरण 10 लाख की फिरौती के लिए किया गया था। बहरहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गइ है।
इसके पहले जांजगीर-चाम्पा के मुलमुला के लगरा गांव से लापता 9 साल के बच्चे सम्राट टण्डन की खबर से सभी हैरान थे। सम्राट के परिजन बच्चे के लापता होने के बाद से काफी परेशान थे। करीब 45 घण्टे बाद भी कुछ पता नहीं चल सका था। पुलिस की कई टीमें खोजबीन कर रही थी और CCTV भी खंगाले जा रहे थे।
बताया गया कि सोमवार की शाम घर से बच्चा खेलने निकला था, फिर अचानक लापता हो गया । मंगलवार को ASP उमेश कश्यप भी गांव पहुंचे थे और परिजन से बच्चे को लेकर जानकारी ली थी। आज सुबह से पुलिस ने खोजबीन शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं मिला। बच्चे के लापता होने के बाद परिजन काफी परेशान थे। लोग उसकी कुशल पूवर्क मिलने की प्रार्थना कर रहे थे। आखिरकार बुधवार की शाम बच्चे को पुलिस ने रतनपुर से बरामद कर लिया है और उसके परिजनों को सौंप दिया, जिसके बाद परिजनों ने राहत की सांस ली है।