KAWARDHA NEWS. कवर्धा के भोरमदेव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हरमो स्थित प्राचीन शिव मंदिर में पिछले 7 अगस्त को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मूर्ति से छेड़खानी की गई थी। मंदिर में रखे शिव लिंग को इधर-उधर फेंक दिया गया था। जिससे गांव का माहौल बिगड़ गया था। गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी।
इसी बीच पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि नशे में धुत एक वृद्ध व्यक्ति ने मंदिर की शिव प्रतिमा को खंडित कर माहौल को सांप्रदायिक तनाव की ओर धकेलने की कोशिश की थी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उनके खिलाफ थाना भोरामदेव में अपराध दर्ज किया गया। पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि आरोपी कोई और नहीं, बल्कि गौतरिहा यादव (69 वर्ष) निकला। जो ग्राम राला (थाना बिरसा, जिला बालाघाट) का निवासी है और हाल ही में हरमो गांव में रह रहा था।
लोगों को सबसे बड़ा झटका तब लगा, जब मामले की जांच में पुलिस विभाग के एक आरक्षक राजू वैष्णव (क्रमांक 703) की भी संलिप्तता उजागर हुई! इस कर्तव्यच्युत कर्मी को प्रशासन ने तत्काल शासकीय सेवा से बर्खास्त कर दिया है। बताया जा रहा की आरोपी गौतरिहा यादव नशे का आदी है और घटना के वक्त भी नशे में चूर था। पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है।
वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि घटना के दिन कोई भी मूर्ति खंडित नहीं हुआ था, मूर्तियों को यथास्थान से फेंका गया था। जिसके बाद कांग्रेस के कुछ लोग यहाँ पहुंचे और जबरदस्ती माहौल खराब करने की कोशिश की। आपको बता दे कि कांग्रेस कमेटी इसी मामले को लेकर आज कवर्धा बंद का आव्हान किये थे लेकिन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कांग्रेस के मंसूबे पर पानी फेर दिया।