KONDAGAON NEWS. राष्ट्रीय राजमार्ग 30 रायपुर–जगदलपुर मार्ग की खस्ताहाल स्थिति और लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं को लेकर शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी कोण्डागांव ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता पूर्व मंत्री मोहन मरकाम के नेतृत्व में कांग्रेस भवन से बाइक रैली निकालते हुए मसोरा टोल नाका पहुंचे। जहां जमकर नारेबाजी की गई और ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में मांग की गई है कि जर्जर सड़क की मरम्मत शीघ्र कराई जाए और जिले के वाहनों एवं CG 27 पासिंग गाड़ियों को टोल टैक्स से छूट प्रदान की जाए। कांग्रेस ने कहा कि सड़क को टोल रोड का दर्जा मिलने के बावजूद मरम्मत कार्य नहीं हो रहा, जिससे आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं और लोगों की जान-माल की हानि हो रही है, जिसे लोग झेल रहे हैं।
पूर्व मंत्री मोहन मरकाम ने यह भी आरोप लगाया कि, कोण्डागांव शहर में महीनों से बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट के चलते नागरिक परेशान हैं, लेकिन जिम्मेदार विभाग लापरवाह बने हुए हैं। पूर्व में भी सड़क की समस्या और टोल छूट को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था, किंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई। कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र सुधारात्मक कदम नहीं उठाए गए तो आने वाले दिनों में मसोरा टोल नाका पर चक्का जाम आंदोलन किया जाएगा।
बढ़ईगुड़ा टोल नाके पर भी प्रदर्शन
इसके एक हफ्ते पहले यह नजारा जगदलपुर- रायपुर नेशनल हाईवे पर बढ़ईगुड़ा टोल नाके पर देखने को मिला था। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जगदलपुर पासिंग सीजी-17 सीरीज वाले वाहनों से अवैध टोल टैक्स वसूली के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य कर रहे थे।
कांग्रेस का कहना है कि जगदलपुर से बढ़ईगुड़ा टोल नाका की दूरी महज 12 किमी है। इस टोल नाके पर पर ग्रामीण क्षेत्रों से लगे 20 कि.मी के दायरे के सभी सीजी 17 सीरीज वाली गाड़ियों से पैसा वसूला जाता है। यह न तो न्याय संगत है और न ही नियम सम्मत। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकारी ने भी कहा है कि 20 कि.मी. के दायरे में स्थित गांवों के वाहनों से टोल टैक्स नहीं लिया जाएगा। इसके बावजूद भी बढ़ईगुड़ा टोल नाके में खुलेआम लूट जारी है। जिसे तत्काल बंद किया जाए।