JOB NEWS. पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) ने बंपर भर्ती निकाली है। कंपनी ने फील्ड इंजीनियर और फील्ड सुपरवाइजर के 1543 पदों पर भर्तियां निकालने का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए 17 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल रखी गई है ताकि देशभर से कोई भी युवा आसानी से इसमें हिस्सा ले सके। फील्ड इंजीनियर और सुपरवाइजर बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता तय की गई है। उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 29 वर्ष तय की गई है।
उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीई, बीटेक या बीएससी इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। न्यूनतम 55% अंक लाना जरूरी है। इसके अलावा कुछ खास पात्रताएं भी जरूरी हैं जिन्हें उम्मीदवारों को ध्यान से पढ़कर पूरा करना होगा. ये सभी डिटेल्स ऑफिशियल नोटिफिकेशन और वेबसाइट पर दी गई हैं। फील्ड इंजीनियर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 30,000 से 1,20,000 रुपये तक वेतन मिलेगा। वहीं फील्ड सुपरवाइजर पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को 23,000 से 1,05,000 रुपए तक सैलरी दी जाएगी। यानी दोनों पदों पर अच्छे पैकेज के साथ करियर बनाने का शानदार अवसर है।
ये भी पढ़ें: अहिवारा नगर पालिका की बड़ी कार्रवाई… जेके लक्ष्मी सीमेंट पर 9.12 करोड़ का जुर्माना ठोका, जानें क्यों ऐसी सख्ती
सरकार के नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों को उम्र में छूट दी जाएगी। एससी/एसटी उम्मीदवारों को 5 साल की छूट दी जाएगी. जबकि ओबीसी उम्मीदवारों को 3 साल की छूट मिलेगी। दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल की छूट दी जाएगी। पावर ग्रिड की भर्ती परीक्षा पूरी तरह पारदर्शी और मेरिट के आधार पर होगी. उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा देनी होगी। हर सही उत्तर पर उम्मीदवार को 1 अंक मिलेगा। खास बात यह है कि परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी, यानी गलत उत्तर पर नंबर नहीं काटे जाएंगे। यह उम्मीदवारों के लिए बड़ा प्लस पॉइंट है।
ऐसे करें आवेदन
- उम्मीदवार को पावर ग्रिड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- वहां भर्ती सेक्शन में जाकर ‘फील्ड इंजीनियर/सुपरवाइजर भर्ती 2025’ लिंक पर क्लिक करना होगा।
- मांगी गई सारी जानकारी ध्यान से भरनी होगी।
- जरूरी दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करने होंगे।
- आवेदन शुल्क जमा करने के बाद फॉर्म सबमिट करना होगा।
- अब उम्मीदवार फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।