BILASPUR NEWS. जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां 13 वर्षीय सूर्यांश बरगाह, पिता महेश बरगाह, निवासी लिम्तरा, रविवार दोपहर अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान उसका परिचित मुंहबोला मामा वहां पहुंचा। वह सूर्यांश को चॉकलेट और बिस्किट खिलाने के बहाने अपने साथ बाइक पर बैठाकर ले गया।
बता दें, आरोपी बच्चा लेकर गतोरा के बटाही पुल के पास पहुंचा और अचानक चाकू से ताबड़तोड़ 10 बार वार कर दिए। हमले से मासूम खून से लथपथ होकर वहीं गिर पड़ा। इसके बाद आरोपी ने उसे मृत समझकर झाड़ियों में फेंक दिया और मौके से फरार हो गया।गंभीर रूप से घायल सूर्यांश ने अपनी जान बचाने के लिए मरने का नाटक किया। जब आरोपी वहां से चला गया, तो उसने किसी तरह झाड़ियों से बाहर निकलकर मदद के लिए आवाज लगाई। उसी समय कुछ युवक रेलवे ट्रैक की ओर जा रहे थे। उन्होंने बच्चे की चीखें सुनीं और मौके पर पहुंचे। खून से सना बच्चा देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी और डायल 112 की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया।
लोगों ने पकड़ा संदिग्ध, आरोपी फरार
घटना के दौरान एक युवक को बैग लेकर भागते देखा गया। राहगीरों ने उसका पीछा भी किया लेकिन वह भागने में सफल रहा। पुलिस ने मौके से एक बाइक जब्त की है, जिसे हमलावर की बताई जा रही है।
पुलिस की कार्रवाई
टीआई हरीश टांडकर ने बताया कि बच्चा गंभीर हालत में है और अभी बोलने की स्थिति में नहीं है। इसलिए हमलावर की पहचान और हमले के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। जैसे ही बच्चा होश में आएगा, तब सटीक जानकारी मिल पाएगी। फिलहाल पुलिस बाइक के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।
गौरतलब है कि पिछले 7 महीनों में बिलासपुर जिले में 120 से ज्यादा चाकूबाजी की घटनाएं हो चुकी हैं। इनमें 7 लोगों की मौत हो चुकी है। लगातार बढ़ रही घटनाओं को देखते हुए हाईकोर्ट ने भी स्वतः संज्ञान लिया है और प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है।