RAIPUR NEWS. प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) चीफ दीपक बैज ने छत्तीसगढ़ सरकार को कई मुद्दों पर घेरा। ट्रेनों के लगातार रद्द होने पर बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि राज्य के बीजेपी के 10 सांसद मिलकर प्रधानमंत्री को पत्र क्यों नहीं लिखते? बैज ने तंज कसते हुए कहा— “ये 10 सांसद छत्तीसगढ़ पर बोझ बन चुके हैं।”
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि कलेक्टर भी सुरक्षित नहीं हैं। कवर्धा जिले के कलेक्टर द्वारा अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर लिखे गए पत्र का हवाला देते हुए बैज ने सवाल उठाया— “अगर कलेक्टर सुरक्षित नहीं तो आम जनता का क्या होगा?” उन्होंने गृह मंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि वे एक “पुतले और खिलौने” की तरह हैं और उन्हें इस पर जवाब देना चाहिए।
किसानों की समस्या पर भी निशाना
बैज ने कहा कि डीएपी के बाद अब यूरिया की भारी कमी है। किसान दर-दर भटक रहे हैं और यूरिया खुले बाजार में ब्लैक में बिक रहा है। उन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकार के पास पर्याप्त यूरिया नहीं है, तो उसे तुरंत केंद्र से मांगना चाहिए, लेकिन सरकार “मूकदर्शक” बनी बैठी है।
महंगाई और सीमेंट दरों पर हमला
PCC चीफ ने कहा कि प्रदेश में एक बार फिर सीमेंट के दाम बढ़ गए हैं। इस सरकार के कार्यकाल में यह छठी बार है जब सीमेंट महंगा हुआ है। बैज ने सवाल किया कि अगर रेत, गिट्टी और सीमेंट के दाम इसी तरह बढ़ते रहे तो आम आदमी कैसे घर बनाएगा। उन्होंने आरोप लगाया— “सरकार आम जनता की कमाई खा रही है, क्या यही विष्णु का सुशासन है?”
स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल
स्वास्थ्य मंत्री के जिले में खून से लिखे गए पत्रों के मामले पर बैज ने कहा कि यह प्रदेश के लिए बड़ा दुर्भाग्य है। उन्होंने कहा— “स्वास्थ्य मंत्री को शर्म आनी चाहिए। उन्हें संवाद करना चाहिए, और अगर नहीं कर सकते तो इस्तीफा दे देना चाहिए। NHM क्या स्वास्थ्य मंत्री का दुश्मन है?”
रविन्द्र चौबे के बयान पर प्रतिक्रिया
वरिष्ठ कांग्रेस नेता रविन्द्र चौबे के बयान पर बैज ने कहा कि “पार्टी से बड़ा कोई व्यक्ति नहीं होता। ऐसे बयान नहीं आने चाहिए।” उन्होंने कहा कि इस मामले की जानकारी हाईकमान को दे दी गई है और निर्णय हाईकमान ही लेगा।
वहीं इस मामले में पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे ने साफ किया है कि उनके बयान को लेकर जो खबरें सामने आई हैं, वे पूरी तरह भ्रामक हैं और वास्तविकता से परे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को सभी का पूरा समर्थन प्राप्त है और हम सब मिलकर उनका हाथ मजबूत करेंगे। चौबे ने स्पष्ट किया कि वह भूपेश बघेल के जन्मदिन समारोह में शुभकामनाएं देने गए थे, और वहीं 2018 के चुनाव संदर्भ में क्लेक्टिव लीडरशिप की बात कही थी। उन्होंने बताया कि पहले तीन नेताओं के सानिध्य में चुनाव लड़ा गया था, जबकि अब पांच नेता मिलकर उसी सामूहिक नेतृत्व की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं।
ट्रेनों की रद्दीकरण पर केंद्र सरकार को घेरा
ट्रेनों के लगातार रद्द होने पर बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि राज्य के 10 सांसद मिलकर प्रधानमंत्री को पत्र क्यों नहीं लिखते? बैज ने तंज कसते हुए कहा— “ये 10 सांसद छत्तीसगढ़ पर बोझ बन चुके हैं।”