RAIPUR NEWS. लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोप को लेकर सोशल मीडिया में भी विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है । कांग्रेस जहां भाजपा पर चुनाव आयोग से सांठगांठ का आरोप लगा रही है, वहीं भाजपा ने कांग्रेस के सोशल मीडिया हैंडलर्स को आतंकी तक कह दिया है।
दरअसल, रक्षाबंधन के मौके पर कांग्रेस ने सोशल मीडिया में BJP और ECI का हाथ मिलाते हुए पोस्टर जारी किया । पोस्ट में तंज कसते हुए लिखा कि वोट चोरी का बंधन । इसकी मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज झा ने निंदा करते हुए सोशल मीडिया में पोस्ट किया कि कांग्रेस अब मामूली विषय और राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप तक सीमित नहीं रह गई है ।
इसके सोशल मीडिया हैंडलर्स अब किसी भी आतंकी हैंडलर्स से भी ज्यादा खतरनाक होते जा रहे हैं । किसी न किसी बहाने भारतीय त्योहारों का उपहास करना, सनातन को नीचा दिखाना, कभी कैंसर तो कभी एड्स कहना उनकी सोची समझी साजिश है । अब तो NIA या सक्षम एजेंसियों को पड़ताल करना होगा कि आखिर कौन है जो आज कांग्रेस का सोशल मीडिया चला रहे हैं।
वहीं पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने इस मामले में कहा कि राहुल गांधी सवाल चुनाव आयोग से पूछ रहे हैं और तिलमिला भाजपा रही है । भाजपा के पास जब किसी बात का जवाब नहीं होता तो इसी तरह के पोस्ट कर बयान बाजी का जनता को दिग्भ्रमित करते हैं। इधर इस मुद्दे पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर अभियान चलाया है । कांग्रेसी सोशल मीडिया पर अपना नाम लिखकर पोस्ट कर रहे हैं ” मै वोट चोरी के खिलाफ हूं ।
बता दें कि पूर्व सीएम भूपेश बघेल पहले ही छत्तीसगढ़ में भी वोट चोरी के आरोप लगा चुके हैं। उन्होंने कुरुद से लेकर रायपुर तक में फर्जी मतदाताओं की बड़ी संख्या होने का दावा भी कर दिया है। जिस पर भाजपा नेता अजय चंद्राकर ने भी पूरे प्रदेश में मतदाता सूची के पुनरीक्षण की मांग करते हुए सीएम भूपेश बघेल से भी इसके लिए समर्थन करने को कहा था। वहीं भूपेश बघेल ने कहा कि रायपुर में ही अकेले 15,000 हजार पाकिस्तानी वोटर्स रहते हैं।




































