RAIPUR NEWS. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बस्तर ओलंपिक के आयोजन में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बस्तर ओलंपिक के खिलाड़ियों के लिए ट्रैक शूट खरीदे गए, लेकिन उसमें बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ। 2499 रुपये में ट्रैक शूट खरीदा गया, जबकि वही ट्रैक शूट जेम पोर्टल पर 1539 रुपये में मिल रहा है। ये सब कुछ कर्टेल बनाकर किया गया।
ये भी पढ़ेंःनक्सलियों ने फिर की एक ग्रामीण की हत्या, इधर 22 लाख के इनामी चार नक्सलियों ने किया सरेंडर
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने एक बार फिर से साय सरकार को घेरने की कोशिश की है। इस बार दीपक बैज में बस्तर ओलंपिक में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। दीपक बैज ने कहा कि बस्तर ओलंपिक के खिलाड़ियों के लिए ट्रैक शूट खरीदे गए, लेकिन उसमें बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ। 2499 रुपये में ट्रैक शूट खरीदा गया, जबकि वही ट्रैक शूट जेम पोर्टल पर 1539 रुपये में मिल रहा है
दीपक बैज ने कहा कि पांच कंपनियों ने एक ही जैसे रेट भरे, जबकि ट्रैक शूट बनाने वाली जानी मानी कंपनियां इससे बाहर रहीं। उन्होंने कहा कि अभी तो सिर्फ ट्रैक शूट की खरीदी में गडबड़ी उजागर हुई है, खाने पीने से लेकर अन्य आयोजन में भी भ्रष्टाचार हुआ है, इसकी जांच होनी चाहिए।
वहीं दीपक बैज ने सड़क के मुद्दे पर फिर से डिप्टी सीएम अरुण साव को घेरा और कहा कि 15 दिन बाद भी 717 स्वीकृत सड़कों का कार्यादेश दिखा नहीं सके। इससे साफ है कि सड़क बनाने में सरकार विफल रही है।
दीपक बैज ने क्रेडा अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी को लेकर भी सवाल उठाया और कहा कि 3 प्रतिशत कमिशन मामले की जांच विभाग के ही छोटे से अधिकारी से कराकर मामले को रफा दफा करने की कोशिश की जा रही है। इसकी बड़े स्तर पर जांच होनी चाहिए।