SITAPUR NEWS. सीतापुर में करंट की चपेट में आने से एक TI की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि घर में बिजली सुधारने के दौरान यह हादसा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार TI रामसाय जशपुर जिले के नारायणपुर थाने में पदस्थ थे। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है। यह सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम सूर की घटना है।
हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से पति—पत्नी की मौत
इसके पहले भी सरगुजा जिले में 24 जुलाई को दर्दनाक हादसा हो गया था। दरअसल गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुडेसा अवराडुगू में खेत में काम करने गए किसान की हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से मौत हो गई थी। सूचना मिलते ही बिजली विभाग और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा ।
मिली जानकारी के मुताबिक, ग्राम मुडेसा अवराडुगू निवासी करीमन साय गोंड जो 56 वर्ष का था। और उनकी पत्नी दिलकुवंर गोंड 52 वर्षीय थी। मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे घर के बगल में स्थित खेत में धान का बीड़ा उखाड़ने गए थे। खेत में पानी कम होने से पंप चालू करने के लिए करीमन साय ने घरेलू कनेक्शन से पंप का तार जोड़ना चाहा। जैसे ही उन्होंने तार जोड़ा, करंट लगते ही वह तार से चिपक गए और मौके पर गिर पड़े। गीले खेत में करंट फैलने से वहां मौजूद उनकी पत्नी दिलकुवंर गोंड भी उसकी चपेट में आ गई और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
अवैध रूप से लगाए गए करंट की चपेट में आने से दो युवकों की मौत
इसके पहले मई में भी सरगुजा जिले के थाना लखनपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लोसगी पंडरीपानी स्थित चूल्हट नाला के पास करंट की चपेट में आने से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी। यह हादसा उस समय हुआ जब खेत के चारों ओर अवैध रूप से लगाए गए करंट प्रवाहित तार की चपेट में दोनों युवक आ गए।
जानकारी के अनुसार, कुन्नी गांव के रहने वाले विष्णु मांझी अपने ससुराल पंडरीपानी लोसगी में रह रहा था। शुक्रवार की शाम गांव में नीरसाय यादव के घर का छप्पर सुधारने गया था। काम खत्म होने के बाद नीरसाय यादव जब उसे छोड़ने खेत के रास्ते से जा रहा था तभी यह हादसा हुआ। चूल्हट नाला के समीप अचानक विष्णु मांझी खेत के चारों ओर लगे बिजली संचालित तार की चपेट में आ गया। उसे बचाने में नीरसाय यादव भी करंट की चपेट में आ गए और मौके पर ही दम तोड़ दिए।