KORBA NEWS. कोरबा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहाँ स्कूल के ही छात्रों ने मिलकर अपने शिक्षक जितेंद्र कुमार पांडे की पिटाई कर दी। इस मामले में नाबालिग छात्रों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शिक्षक जितेंद्र कुमार पांडे बीती रात खाना खाकर अपने घर लौट रहे थे। तभी स्कूल के कुछ छात्रों ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में शिक्षक को गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद शिक्षक जितेंद्र कुमार पांडे ने तत्काल रामपुर सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। छात्रों द्वारा अपने ही गुरु पर किए गए इस हमले को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
भिलाई में छात्रों के बीच विवाद में कटर से हमला
इधर भिलाई शहर में इन दिनों अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि दिनदहाड़े कटरबाजी जैसी घटना हो रही है। भिलाई के रामनगर मुक्तिधाम स्कूल के छात्रों के बीच मारपीट के दौरान कटर चलने से स्कूल में भी हड़कंप मच गया है। मामला उस वक्त का है, जब स्कूल की छुट्टी के बाद कक्षा आठवीं के एक छात्र और सातवीं के छात्र के बीच झगड़ा हुआ। छुट्टी के बाद सातवीं के छात्र ने बाहर से कुछ साथी को बुलाया और आठवीं के छात्र के साथ मारपीट करने लगे।
तभी अपने दोस्त को मार खाता देख एक छात्र वहां गया और उसे छुड़ाने लगा। इसी बीच छुड़ाने आए छात्र की पीठ पर किसी ने कटर से तीन से चार बार वार कर दिया और सिर पर भी वार किया। इसके बाद सभी नाबालिग वहां से भाग गए। इधर छात्र को खून से लतपथ हालत में देख आसपास के लोगों ने पुलिस ने उसकी सूचना दी। जिसके बाद वैशालीनगर पुलिस छात्र को सुपेला अस्पताल लेकर पहुंची और उसका इलाज कराया। फिलहाल वैशालीनगर पुलिस कटर से हमला करने वाले नाबालिक की तलाश कर रही है।