BILASPUR NEWS. शहर में मोबाइल गेम ‘फ्री फायर’ की लत एक छात्र की जान ले गई। हादसा उस समय हुआ जब छात्र अपने दोस्तों के साथ घूमने निकला था और चलते-चलते मोबाइल में फ्री फायर गेम खेल रहा था। गेम खेलने में इतना लीन था कि उसे सामने की दिशा का ध्यान ही नहीं रहा और वह असंतुलित होकर फिसल गया। गिरने से उसके सिर में गंभीर चोट लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बता दें, चकरभाठा क्षेत्र में रहने वाला 14 वर्षीय आदित्य लखवानी 9वीं कक्षा का छात्र था। वो अपने मोबाइल पर गेम खेलते-खेलते टहल रहा था। इस दौरान वह गेम खेलने में इतना ज्यादा मगन हो गया कि सड़क पर चलते हुए फिसल कर गिर गया।
इस हादसे में उसके सिर पर गंभीर चोंट लगी। वह बेहोश हो गया और इसकी जानकारी लगते ही लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उसे सिम्स के लिए रिफर कर दिया। सिम्स में जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया कि आदित्य की मौत हो चुकी है।
भाई के साथ खेल रहा था गेम
आदित्य के भाई राहुल लखवानी ने बताया कि वह भी फ्री फायर गेम खेलता है। उसने ही आदित्य को गेम खेलने के लिए कहा था वे अक्सर ही साथ में गेम खेलते थे उस दिन भी रात को गेम खेल रहे थे और बाहर टहल रहे थे तभी पुलिस पेट्रोलिंग वाली गाड़ी आयी और उन्हें वहां घूमने से मना किया। वे लोग घर जा ही रहे थे कि आदित्य अचानक से फिसल कर सिर के बल गिर गया।
आदित्य के भाई राहुल लखवानी ने बताया कि वह भी फ्री फायर गेम खेलता है। उसने ही आदित्य को गेम खेलने के लिए कहा था वे अक्सर ही साथ में गेम खेलते थे उस दिन भी रात को गेम खेल रहे थे और बाहर टहल रहे थे तभी पुलिस पेट्रोलिंग वाली गाड़ी आयी और उन्हें वहां घूमने से मना किया। वे लोग घर जा ही रहे थे कि आदित्य अचानक से फिसल कर सिर के बल गिर गया।
यह घटना मोबाइल गेम की बढ़ती लत और इसके खतरनाक परिणामों की एक दर्दनाक मिसाल बन गई है। अभिभावकों से अपील की जा रही है कि वे बच्चों की मोबाइल गतिविधियों पर ध्यान दें और आवश्यकता से अधिक समय स्क्रीन पर न बिताने दें।


































