RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में सड़क निर्माण स्वीकृति को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। कांग्रेस के प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर के द्वारा लगाए गए एक RTI के जवाब PWD विभाग ने जानकारी दी है, कि बीते एक साल में छत्तीसगढ़ में 0.95 किमी सड़क स्वीकृत हुई है । इसमें मुंगेली में 0.50 किलोमीटर और मैनपाट में 0.45 किलोमीटर सड़क बनाने की स्वीकृति मिली है ।
कांग्रेस के प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने बताया कि उन्होंने जनवरी 2024 से मार्च 2025 के बीच सड़क निमार्ण की जानकारी मांगी थी। पीडब्ल्यूडी के इस जवाब के बाद यह साबित हो गया है कि प्रदेश सरकार सड़क निर्माण को लेकर कितनी गंभीर है। इस बात के खुलासे के बाद यह चर्चा का विषय बन गया है।
इस मामले में पूर्व CM भूपेश बघेल ने कहा कि PWD विभाग में कांग्रेस प्रवक्ता ने एक RTI लगाया था। पूछा गया था कि भाजपा की सरकार आने के बाद जनवरी 2024 से मार्च 2025 तक कितनी सड़क स्वीकृत की गई है? जिसमें जानकारी मिली है कि मात्र दो सड़क की स्वीकृति मिली है । वह भी आधे—आधे किलोमीटर की। उन्होंने कहा कि ये उपमुख्यमंत्री का विभाग है वे अपने ही जिले में आधा किमी सड़क स्वीकृत कर रहे हैं । इससे आप भाजपा सरकार के विकास को समझ सकते हैं।
इस पर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता और प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि हमारी सरकार आने के बाद कितनी सड़क बनी है। कितनी सड़क स्वीकृत हुई है? कितनी सड़कों की मरम्मत की गई है , वे फील्ड पर जाकर बताने के लिए तैयार हैं। आईटीआई से प्राप्त जानकारी पर कहा कि जो जानकारी मांगी है वही दी गई होगी ।