RAIPUR NEWS. अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर राजधानी रायपुर, बिलासपुर समेत प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में आज NHM स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने काम बंद हड़ताल कर धरना प्रदर्शन किया। NHM स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की दो दिवसीय हड़ताल में कल 17 जुलाई को रायपुर में विधानसभा का घेराव किया जाएगा, जहां प्रदेश भर से NHM कर्मचारी शामिल होंगे।
रायपुर में अपनी प्रमुख मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे एनएचएम कर्मचारियों में नियमितीकरण, ग्रेड-पे निर्धारण, मेडिकल अवकाश, पब्लिक हेल्थ कैडर की स्थापना, लंबित 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार से मोदी की गारंटी में किए गए वादों को पूरा करने नारेबाजी की।
बिलासपुर के कोन्हेर गार्डन के पास सभी NHM स्वास्थ्य कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन में शामिल हुए। प्रदर्शनकारी NHM स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने इस दौरान मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी भी की। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि, नियमितीकरण, ग्रेड पे निर्धारण, मेडिकल अवकाश की सुविधा, अनुकम्पा नियुक्ति, स्थायीकरण, पब्लिक हेल्थ केडर की स्थापना और लंबित 27% वेतन वृद्धि की उनकी मांग है। लंबे समय से वे इन तमाम मांगों को लेकर हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। सरकार से लेकर प्रशासन तक मांगों को रख रहे हैं, लेकिन उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि, भाजपा सरकार ने चुनाव के दौरान ये वायदा किया था कि, सरकार बनने के सौ दिन के भीतर उन्हें नियमित किया जाएगा लेकिन सरकार बाद में ये वायदा भूल गई। अब उनकी मांगों को नजरअंदाज किया जा रहा है। कर्मचारियों का कहना है कि वर्षों से संविदा पर काम कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों के साथ अन्याय हो रहा है। NHM स्वास्थ्य कार्यकर्ता इसे लेकर एकबार फिर आंदोलन की राह पर है। आज के एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के बाद कल स्वास्थ्य कार्यकर्ता विधानसभा का घेराव करेंगे।
जांजगीर में NHM कर्मचारी संघ ने ताली-थाली बजाकर किया धरना प्रदर्शन
इधर जांजगीर में NHM कर्मचारी संघ ने ताली-थाली बजाकर धरना प्रदर्शन किया और कर्मचारियों ने रैली निकाली। इसके बाद एसडीएम को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। इन कर्मचारियों के द्वारा नियमितीकरण, ग्रेड पे निर्धारण, मेडिकल अवकाश, पब्लिक हेल्थ कैडर की स्थापना और 27 फीसदी वेतन वृद्धि समेत 10 सूत्रीय मांग की जा रही है।

NHM कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष अमित मिरी ने बताया कि 20 बरसों से कर्मचारी काम कर रहे हैं। सरकार बदलती रही, जनप्रतिनिधि मांग पूरी करने आश्वासन देते रहे, लेकिन इन बरसों से NHM कर्मचारियों की मांग पूरी नहीं हो रही है। इससे कर्मचारी काफी परेशान हैं। पहले भी मांग उठाई गई, 100 बार से ज्यादा बार ज्ञापन दिया गया, लेकिन मांग पूरी नहीं हुई है। आज धरना देकर थाली-ताली बजाते रैली निकाली गई। कल 17 जुलाई को रायपुर में विधानसभा का घेराव किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि इसके बाद भी मांग पूरी नहीं हुई तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा।
राजनंदगांव में भी प्रदर्शन
वहीं राजनंदगांव में कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने से NHM कर्मचारी धरना प्रदर्शन के बाद हाथ में तख्ती और थाली बजाते हुए रैली निकाल कर अपनी मांगे पूरी नहीं होने को लेकर विरोध जताया और कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। एनएचएम यूनियन की जिला अध्यक्ष अंजलि कठौलिया ने कहा कि इस प्रदर्शन के माध्यम से प्रदेश सरकार से संविदा कर्मचारियों को नियमित करने, मेडिकल अवकाश की सुविधा देने और अनुकंपा नियुक्ति सहित सिविलियन, स्थानांतरण नीति स्वास्थ्य नीति बनाने मांग रखी जा रही है ।