BHILAI NEWS. कृष्णा पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित “प्रज्ञोत्सव 2025” राष्ट्रीय सांस्कृतिक महोत्सव की घोषणा कर दी गई है। यह भव्य आयोजन 21 जुलाई से 1 अगस्त 2025 तक चलेगा। इसमें देशभर से प्रतिभागी विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता का आयोजन नेहरू नगर स्थित नटराज ऑडिटोरियम, कृष्णा पब्लिक स्कूल में किया जाएगा।
ये भी पढ़ें:Breaking: छत्तीसगढ़ के इन शहरों को मिला स्वच्छ शहर का अवॉर्ड, इन्हें भी मिला सम्मान
कार्यक्रम की प्रमुख तिथियाँ और विधाएँ
21 जुलाई: कथक नृत्य
22 जुलाई: कुचिपुड़ी / मोहिनीअट्टम
23 जुलाई: ओडिसी / मणिपुरी / भारतीय शास्त्रीय नृत्य
25 जुलाई: वाद्य वादन (सोलो – शास्त्रीय)
26 जुलाई: वाद्य वादन (बैंड – फ्रीस्टाइल)
28 जुलाई: गायन (शास्त्रीय / सेमी क्लासिकल)
29 जुलाई: फिल्मी / कराओके / लोक / पश्चिमी गायन
30 जुलाई: नृत्य (फ्री स्टाइल / लोक / पश्चिमी)
31 जुलाई: समूह नृत्य / शास्त्रीय / लोक / फ्री स्टाइल
1 अगस्त: समूह गायन / चित्रकला प्रतियोगिता
इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए संपर्क कर सकते है। संपर्क: मो. 98933 46612, 93406 42171, 99352 80092 मनीष शर्मा, उषा पाणिग्राही, नीलू मेनन से संपर्क कर सकते हैं। यह आयोजन बच्चों और युवाओं को अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा को मंच पर प्रस्तुत करने का सुनहरा अवसर प्रदान करता है। इच्छुक प्रतिभागी शीघ्र पंजीकरण करें और इस राष्ट्रीय उत्सव का हिस्सा बनें।