PANNA NEWS. ग्राम पंचायत मुड़वारी में आज कौशल्या ह्यूमैनिटी फाउंडेशन (KHF) द्वारा शिक्षा जागरूकता अभियान रैली का आयोजन किया गया। इस रैली ने न सिर्फ गाँव के माहौल को जागरूकता से सराबोर किया बल्कि पन्ना को शिक्षित जिलों में शामिल करने की दिशा में एक ठोस कदम भी सिद्ध हुआ।
रैली का नेतृत्व कौशल्या ह्यूमैनिटी फाउंडेशन की सक्रिय सदस्य और समाजसेविका अंजू सिंगरौल के निर्देशन में हुआ। यह रैली शासकीय माध्यमिक उच्चतर विद्यालय, मुड़वारी से प्रारंभ होकर गाँव के मुख्य मार्गों से होती हुई पुनः विद्यालय परिसर में समाप्त हुई।
बच्चों के हाथों में “चलो शिक्षा की अलख जगाएँ – पन्ना को देश का नंबर वन शिक्षित जिला बनाएं” जैसे प्रेरणादायक नारों वाली तख्तियाँ थीं, जिन्होंने ग्रामीणों का ध्यान आकर्षित किया और उन्हें सोचने पर विवश किया।
इस अभियान में कौशल्या ह्यूमैनिटी फाउंडेशन के कार्यकर्ता, शिक्षक, ग्रामीण जन एवं गाँव के गणमान्य नागरिक शामिल हुए। संस्था की संस्थापक अध्यक्ष अर्चना सिंगरौल ने कहा हमारा उद्देश्य शिक्षा को गाँव-गाँव तक पहुँचाना है। जब हर बच्चा पढ़ेगा, तभी हमारा समाज और जिला विकास की नई ऊँचाइयों को छुएगा। गाँववासियों ने इस सराहनीय पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की और संस्था को भरपूर सहयोग देने का संकल्प लिया।
कौशल्या ह्यूमैनिटी फाउंडेशन ने यह भी बताया कि भविष्य में ऐसे शिक्षा जागरूकता अभियान पन्ना जिले के अन्य गाँवों में भी निरंतर चलाए जाएंगे, ताकि जिले का हर कोना शिक्षित और सशक्त बन सके।