RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में मुख्य सचिव के 3 माह के एक्टेंशन पर विपक्ष सरकार पर हमला बोल रही है। कांग्रेस का आरोप है कि सरकार अनिर्णय की स्थिति में है और संविदा पर चल रही है। तो वहीं भाजपा ने पलटवार करते हुए कांग्रेस के ढाई—ढाई साल को याद दिला दिया है।

छत्तीसगढ़ में साय सरकार को डेढ़ साल हो रहे हैं। लेकिन अब तक कई अहम निर्णय लंबित हैं। राज्य के मुख्य सचिव अमिताभ जैन के रिटायरमेंट के कुछ घंटे बाद ही उन्हें 3 माह का एक्टेंशन दे दिया गया। तो वहीं राज्य के पास अभी भी पूर्णकालिक डीजीपी नहीं है। इसी तरह राज्य सरकार में अब तक मंत्री के 2 पद खाली हैं।जिसे नहीं भरा जा सका है। लिहाजा कांग्रेस पार्टी सरकार पर हमलावर नजर आ रही है।


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू का कहना है कि BJP सरकार अनिर्णय की स्थिति में रहती है। सरकार संविदा में चल रही है। यही कारण है कि CS के एक्सटेंशन किया गया, 2 मंत्रियों की नियुक्ति नहीं हो पायी है और राज्य के पास स्थाई डीजीपी भी नहीं है।

इस पर पलटवार करते हुए पर कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि राज्य सरकार पूरी तीव्रता के साथ चल रही है। इसका परिणाम विधानसभा और लोकसभा चुनाव है। कांग्रेस पहले अपने आप को ठीक कर लें। मंत्री केदार कश्यप ने यह भी कहा हमनें कांग्रेस का ढाई- ढाई साल की बातों वाला कार्यकाल भी देखा है। जहां एक मुख्यमंत्री पानी में डूबते थे और दूसरे हवा में उड़ते थे।
आपको बता दें कि साय के नेतृत्व वाली राज्य सरकार में अभी दो मंत्री पद खाली हैं। प्रशासनिक नियुक्तियों में भी विलम्ब की स्थिति साफ तौर पर देखी जा रही है। लिहाजा कांग्रेस को सरकार को घेरने का मौका मिल गया है। अब देखना होगा कब तक मंत्रियों की नियुक्ति हो पाती है और क्या सरकार अपने वर्तमान निर्णयों से ही चलती रहेगी या आने वाले समय में कुछ परिवर्तनकारी निर्णय देखने को मिलेंगे।
BJP News, BJP reminds of the matter of two and a half years each, Chhattisgarh News, Congress attacks on the extension of Chief Secretary, Congress News, extension of Chief Secretary in cg, extension of Chief Secretary in raipur, Government running on contract..., Raipur News, tirandaj.com, tirandaj.com top 10 news web side