AMBIKAPUR NEWS. अंबिकापुर के राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एलएलबी फोर्थ सेमेस्टर का पेपर को अचानक रद्द करने से जमकर हंगामा मच गया। छात्र संगठनो ने आरोप लगाया कि पेपर लीक हो गया है। जिसके कारण कालेज प्रबंधन ने परीक्षा रद्द कर दी। जबकि प्रबंधन का कहना है कि जिस विषय की परीक्षा थी वो पेपर न बंट कर केन्द्राध्यक्षों के पास दूसरा पेपर चला गया था, जिस कारण परीक्षा नहीं ली जा सकी और उसे पोस्पांड किया गया।

दअरसल, राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एलएलबी 4th सेमेस्टर एनवायरमेंट लॉ की परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके लिए सभी छात्र-छात्राएं परीक्षा देने पहुंचे भी, परीक्षा केंद्र में बैठे सभी परीक्षार्थियों को सुबह 10 बजे उत्तरपुस्तिका का वितरण भी कर दिया गया। जहां प्रश्न पत्र देने का समय आया तो प्रबंधन ने परीक्षा रद्द बता छात्रों को परीक्षा पोस्पांड होने की जानकारी देकर रवाना कर दिया।
इसकी सूचना जैसे ही छात्र नेताओं को हुई तो उन्होंने छात्रों के साथ मिलकर हंगामा शुरू कर दिया और प्रबंधन पर पेपर लीक होने का आरोप लगाकर परीक्षा रद्द करने का आरोप लगाया। इधर कॉलेज प्रबंधन ने इसे पेपर लीक का मसला नहीं बल्कि अपनी गलती मानते हुए दूसरे सब्जेक्ट का पेपर बंट जाने के कारण परीक्षा निरस्त करने की बात कहते हुए आने वाले 1 अगस्त को एनवायरमेंटल लॉ की परीक्षा लेने की बात कही है। वहीं आज की परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है।
बहरहाल अंबिकापुर का यह राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हमेशा किसी न किसी मामले में सुर्खियों में रहा है। इस बार कॉलेज प्रबंधन प्रश्न पत्र गड़बड़ी का आरोप लगा है। परीक्षा रद्द होने से जहां परीक्षार्थियों में आक्रोश है। वहीं इस मामले में कई सवाल भी उठ रहे हैं।