RAIPUR NEWS. पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ED द्वारा गिरफ्तार करने और तमनार में पेड़ों की कटाई के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी के द्वारा प्रदेश भर में आर्थिक नाकेबंदी की गई। इस दौरान प्रदेश और शहर के कई प्रमुख मार्गो पर चक्काजाम कर अपना विरोध प्रदर्शन किया गया। बरसते पानी के बीच कांग्रेसियों ने सरकार और ईडी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
रायपुर में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता VIP चौक में सड़क पर बैठकर नारेबाजी करते देखे गए। VIP चौक पर चक्का जाम करने से नेशनल हाईवे में लंबा जाम लग गया। कांग्रेस के कार्यकर्ता ट्रकों में चढ़ कर नारेबाजी कर रहे थे। भूपेश बघेल भी सड़क पर बैठकर नारेबाजी कर रहे थे।
लोगों को संबोधित करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि ED और सरकार अडानी के इशारे पर काम कर रही है। कांग्रेस पार्टी और उनका ED और हसदेव में जंगल कटाई का विरोध आगे भी जारी रहेगा। वरिष्ठ नेता आपस में बैठकर आगे की रणनीति तैयार करेंगे। पुराने दिन को याद कीजिए जब अमन सिंह प्रमुख सचिव हैं, तब भी ED, EOW, ACB को भेज लोगों को डराते थे, यही दौर फिर से शुरू हो गया है। अमन सिंह की स्टाइल पूरे छत्तीसगढ़ में चल रही है और आजकल अमन सिंह अडानी के साथ हैं। भाजपा की सरकार अहमदाबाद से अडानी के इशारे पर संचालित हो रही है।
बलौदा बाजार रोड में खरोरा में पूर्व सांसद छाया वर्मा और रायपुर जिला ग्रामीण के अध्यक्ष उद्धव वर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसियों नेचक्का जाम किया। सड़क में बैठकर ED, अडानी और साय सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
बिलासपुर में भी कांग्रेस ने किया चक्काजाम किया
बिलासपुर में भी कांग्रेस ने चक्काजाम किया। बिलासपुर – रायपुर NH में आवागमन बाधित रहा। पेंड्रीडीह के पास कांग्रेस ने हाइवे को जाम कर दिया था। दो घंटे तक कांग्रेस का आंदोलन चलता रहा जिसके बाद चक्काजाम खत्म किया गया।
दुर्ग में कांग्रेसियों का विरोध प्रदर्शन
दुर्ग में विरोध प्रदर्शन के प्रभारी गिरीश देवांगन के नेतृत्व में दुर्ग के मिनी माता चौक पर आयोजित इस चक्काजाम में पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू पूर्व विधायक अरुण वोरा, पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल, कांग्रेस नेता राजेंद्र साहू, सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। मिनी माता चौक से ही दुर्ग जिला बालोद और राजनांदगांव जिले से जुड़ता है। जिसके कारण बड़ी संख्या में वाहनों की आवाजाही इस चौक पर बनी रहती है। लेकिन आज करीब दो घंटे तक किए गए इस चक्काजाम के कारण लोगो को आवाजाही करने में काफी परेशानियों से होकर गुजरना पड़ा।
इधर चैतन्य बघेल सहित तमनार के मुद्दे को लेकर कांग्रेसियों का चक्काजाम यू ही जारी रहा। दुर्ग जिले में छह स्थानों पर इस तरह का प्रदर्शन देखने को मिला। सिसरा गेट, सेलुद चौक,नेहरू नगर,पुलगांव चौक,बोगदा पुल जामुल और धमधा पर भी आर्थिक नाकेबंदी की गई। जिसके कारण नेशनल हाइवे और स्टेट हाइवे पर घंटो तक लंबा जाम लगा रहा। पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने इस प्रदर्शन को लेकर कहा कि,केंद्र सरकार के निर्देश पर राज्य की खनिज संपदा को अडानी समूह को हाथों सौंपा जा रहा है। इसको लेकर कांग्रेस पार्टी जब विरोध कर रही है। तो भूपेश बघेल के बेटे को केंद्रीय जांच एजेंसी के माध्यम से गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरोध में पूरे प्रदेश भर में प्रदर्शन किया जा रहा है।
ताम्रध्वज साहू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता झुकने वाले नहीं है, डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के कार्यकाल में भी कई घोटाले हुए जो जांच में साबित भी हुआ लेकिन केंद्र में भाजपा की सरकार होने की वजह से सभी घोटाले दबा दिए गए, लेकिन भूपेश बघेल के कार्यकाल ने एक भी भ्रष्टाचार नहीं हुआ, अगर ऐसा हुआ है तो पहले जांच करें फिर जेल भेजें,अब तक की केंद्रीय जांच एजेंसी की जांच में एक भी भ्रष्टाचार साबित नहीं हुआ है।